फिरोजाबाद के लिए कोरोना से ज्यादा घातक साबित हुआ डेंगू-बुखार, एक ही महीने में ले ली 223 की जान

कोरोना महामारी का दौर जारी हैं जो अभी भी घातक बना हुआ हैं। इसकी दोनों लहरों ने कई लोगों की जान ले ली। लेकिन उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद के लिए कोरोना से ज्यादा घातक डेंगू-बुखार साबित हो रहा हैं जिसने एक ही महीने में 223 की जान ले ली। जबकि डेढ़ साल तक चली कोरोना की पहली और दूसरी लहर में सुहागनगरी में कुल 135 मौतें हुईं और 8718 मरीज संक्रमित मिले। वायरल फीवर और डेंगू का डंक जिले में कोरोना की दोनों लहर से ज्यादा कई गुना घातक रहा।

सोमवार को बुखार से पीड़ित एक और महिला ने दम तोड़ दिया। महिला को तीन दिन से बुखार आ रहा था। वायरल फीवर और डेंगू के डंक से एक माह में ही 223 मौतें हो चुकी हैं। 26 अगस्त से शुरू हुए सौ शैय्या अस्पताल में एक माह करीब चार हजार से अधिक मरीजों को भर्ती किया जा चुका है। इससे ज्यादा मरीजों में डेंगू और वायरल की पुष्टि हुई। निजी क्लीनिकों और अस्पतालों में डेंगू और वायरल के मरीजों की संख्या सरकारी की अपेक्षा कई गुना ज्यादा है।