हरियाणा के लिए कहर बनकर आया डेंगू, टूटा सात साल का रिकॉर्ड, सात जिले बने हॉटस्पॉट

हरियाणा में कोरोना का कहर अभी तक थमा नहीं कि डेंगू सताने लगा हैं। सात साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए डेंगू के मामले 10 हजार से अधिक हो गए हैं। 2015 के बाद पहली बार डेंगू के केसों की संख्या 10 हजार पार पहुंच गई है। इस बार डेंगू के केस बढ़ने के पीछे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बेमौसमी बारिश को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। लेकिन एक कारण ये भी है कि विभाग की ओर से समय पर फोगिंग नहीं कराई गई, जिस कारण लगातार डेंगू के मच्छर पनपते रहे।

प्रदेश में अब तक 80814 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। रोजाना 500 लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। मरीजों की बात करें तो अब तक प्रदेश में डेंगू से चार मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें पंचकूला, फतेहाबाद, हिसार और नूंह में एक एक मरीज की मौत दर्ज की गई है। जबकि 348 मरीज अस्पतालों में दाखिल हैं। रोजाना औसतन 150 नए केस मिल रहे हैं। सात जिले डेंगू के हॉटस्पॉट बने हैं। इनमें फतेहाबाद, पंचकूला, हिसार, सिरसा, सोनीपत, कैथल और अंबाला जिले शामिल हैं। विभाग की तैयारियों का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि करीब एक माह से 25 फोगिंग मशीनों की खरीद की प्रक्रिया की चल रही है।