रोहतक में लघु सचिवालय के सामने किया MDU छात्रों ने विरोध, कहा- बाजार खुल रहे तो शिक्षण संस्थान भी खोले

कोरोना के इस दौर में संक्रमण के फैलाव के साथ ही रोहतक में शैक्षिक कार्यों पर रोक लगा दी गई थी और शिक्षण संस्थान बंद पड़े हैं। लेकिन बाजार और मॉल आराम से खोले जा रहे हैं जिसे देखते हुए महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) छात्रों ने रोहतक में लघु सचिवालय के सामने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया और डीसी कैप्टन मनोज कुमार को मांगों का ज्ञापन भी सौंपा। छात्रों ने डीसी से कहा कि जब बाजार और मॉल खुल रहे है तो शिक्षण संस्थानों पर ही ताला क्यों लगा हुआ है? शिक्षण संस्थान खोलने में ही दिक्कत क्यों हो रही है?

विश्वविद्यालय में कोरोना काल में बंद पड़े शैक्षिक कार्यों को शुरू कराने की मांग कर रहे विभिन्न छात्र संगठनों के करीब 500 छात्र विश्वविद्यालय से लघु सचिवालय तक पैदल मार्च करते हुए आए। लघु सचिवालय पहुंचकर छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। छात्र नेता परमिल कुमार ने बताया कि सरकार छात्रों की बात सुनने के मूड में नहीं है। डीसी को ज्ञापन देकर व प्रदर्शन करके उन्होंने अपनी बात को शासन व प्रशासन तक पहुंचाया है। जब तक विश्वविद्यालय में शैक्षिक कार्य शुरू नहीं होंगे और कोचिंग सेंटर फिर से नहीं खोले जाएंगे, छात्रों की यह लड़ाई जारी रहेगी।

एमडीयू के गेट पर जुटे सैकड़ों छात्रों ने दिल्ली रोड होते हुए लघु सचिवालय की ओर कूच किया। मार्ग में छात्र बड़े-बड़े बैनर लेकर विश्वविद्यालय व वीसी के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। हालांकि छात्र सड़क किनारे एक लाइन में चल रहे थे, इसलिए यातायात बाधित नहीं हुआ। व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस भी छात्रों के साथ-साथ डीसी कार्यालय तक आई। छात्रों का कहना था कि विश्वविद्यालय प्रशासन कोरोना का बहाना बनाना बंद करे। अपनी जिम्मेदारियों को निभाए। हजारों छात्र कोचिंग ले रहे हैं, कोचिंग सेंटर नहीं खोले गए तो छात्रों का साल बर्बाद हो जाएगा।