REET पेपर धांधली को लेकर लगातार दूसरे दिन बीजेपी का प्रदर्शन, पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में धरना

राजस्थान में REET पेपर लीक को लेकर कई खुलासे हो रहे हैं और लेवल-1 और लेवल-2 में धांधली सामने आ रही हैं। इसको लेकर प्रदेश में बीजेपी युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने बीते मंगलवार को प्रदर्शन भी किया। मंगलवार को REET पेपर लीक मामले की CBI जांच की मांग करते हुए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां के नेतृत्व में युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा और कार्यकर्ता मुख्यमंत्री निवास की ओर कूच कर रहे थे। बैरिकेड्स तोड़ने पर पुलिस ने मोर्चा कार्यकर्ताओं को सड़कों पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और लाठीचार्ज किया। इसके विरोध में आज बुधवार को भी लगातार दूसरे दिन प्रदर्शन किया गया। गांधी सर्किल पर धरना दिया जा रहा हैं। हांलाकि देर शाम सभी को छोड़ दिया गया। इस प्रदर्शन में बीजेपी जयपुर शहर और जिले के नेताओं, अलग-अलग मोर्चों के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, विधायकों, पूर्व विधायकों, पार्षदों और मंडल स्तर के नेताओं को बुलाया गया है।

REET पेपर लीक मामले का तार राजीव गांधी स्टडी सर्किल से जुड़ने के बाद बीजेपी इस मुद्दे पर आक्रामक हो गई है। बीजेपी की मांग है कि सीबीआई से मामले की जांच करवाई जाए। इस मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने रीट एग्जाम में षड़यंत्र के साथ धांधली की है। लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। उसके विरोध में प्रदर्शन करने पर सरकार के इशारे पर पुलिस ने बर्बरता के साथ लाठीचार्ज किया। घटना में 35 से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ताओं को चोटें आईं और घायल हुए। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, युवा मोर्चा अध्यक्ष हिमांशु शर्मा समेत करीब 100 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। जिसके बाद सतीश पूनियां और मोर्चा कार्यकर्ता झोटवाड़ा थाने में ही हिरासत में धरने पर बैठ गए।