उदयपुर : बाजार पर पड़ा गर्मी के बढ़ते तेवर का असर, एसी-कूलर की कीमतों में हुआ 10 फीसदी इजाफा

मार्च के इस महीने में ही गर्मी ने अप्रैल-मई जैसा माहौल बना दिया हैं और अपने तीखे तेवर दिखा दिए हैं। तापमान औसत से ज्यादा चल रहा हैं। गर्मी के इस बढ़ते तेवर का असर बाजार पर भी पड़ा हैं और एसी-कूलर की कीमतों में 10 फीसदी तक इजाफा हुआ हैं। मार्च की शुरुआत से ही उदयपुर में अधिकतम पारा 33 डिग्री से ऊपर बना हुआ है। पारा बढ़ने के साथ ही अब एसी, कूलर, पंखे, फ्रीज की डिमांड भी बढ़ने लगी है। व्यापारियों का कहना है कि मौसम के जानकार इस बार रिकॉर्ड गर्मी पड़ने की संभावना जता रहे हैं। ऐसे में तेज गर्मी की शुरुआत से पहले ही बाजार सज गए हैं।

बिक्री भी पिछले साल की तुलना में ज्यादा रहने की उम्मीद है। पिछले साल लाॅकडाउन के चलते लोग ज्यादा खरीदारी कर नहीं पाए थे। दुकानदारों का कहना है कि डिमांड और ट्रांसपोर्टेशन महंगा होने से इलेक्ट्रानिक आइटम के दाम भी 8 से 10 प्रतिशत बढ़ गए हैं। आगे भी दाम बढ़ने के आसार दिख रहे हैं। उदयपुर इलेक्ट्रानिक ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश शाह ने बताया कि बाजार में जिस हिसाब से फ्रिज, पंखे औैर डीप फ्रिज की डिमांड बढ़ी है, उसके मुकाबले सप्लाई नहीं मिल रही है। इलेक्ट्रॉनिक बाजार में इन दिनाें राेजाना डेढ़ से दाे कराेड़ रुपए की बिक्री हाे रही है। अगले पांच से सात दिनाें में बाजार में और तेजी आने की उम्मीद है। डिमांड काे देखते हुए शाेरूम संचालकों ने प्राेडक्ट मंगाना शुरू कर दिए हैं।

गर्मी को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक आइटम के साथ देसी फ्रीज कहे जाने वाले मिट्‌टी के मटकों की भी डिमांड बढ़ गई है। सड़क किनारे मटकों के बाजार सज गए हैं। शास्त्री सर्कल पर दुकान लगाने वाले अनिल प्रजापत ने बताया कि इस बार नल वाली मटकी की ज्यादा बिक्री हाे रही है। अभी राेजाना 1000 से 1500 रुपए की बिक्री हाे रही है। ग्राहक 100 से 250 रुपए तक के रेंट के मटकाें की खदीदारी ज्यादा कर रहे हैं। नल वाली मटकों की सप्लाई अहमदाबाद से हो रही है। व्यापारी अजमेर और ब्यावर से भी माल मंगवा रहे हैं। पिछले साल काेराेना काल में लॉकडाउन के चलते मटकों की बिक्री नहीं हो पाई थी।