मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य सेवाओं की खुली पोल, सड़क पर कराई गर्भवती की डिलीवरी, एंबुलेंस नहीं आई तो ठेलागाड़ी से लाए घर

मध्यप्रदेश में लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जो स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोल रही हैं। इसका एक मामला देखने को मिला आज मंगलवार को जहां एक गर्भवती महिला की डिलीवरी सड़क पर कराई गई और जब घर ले जान के लिए लंबे इन्तजार के बाद भी एंबुलेंस नहीं आई तो महिला और बच्चे को ठेलागाड़ी से घर लाया गया। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। इस दौरान आसपास की महिलाएं और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, दाई पहुंच गई थीं जिन्होंने कपड़े के पर्दे किए और डिलीवरी कराईं।

जानकारी के अनुसार शिवनगर निवासी पेपाबाई को प्रसव के लिए सोमवार को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। डिलीवरी में समय होने की बात कहने के बाद परिजन मंगलवार सुबह उसे डिस्चार्ज कराकर घर ले आए इसके बाद फिर से पेपाबाई को दर्द शुरू हो गया और उसे लेकर अस्पताल जा ही रहे थे कि रास्ते में असहनीय पीड़ा हो गई और त्रिलोकनगर में आसपास की महिलाओं ने साड़ी और चादरों का पर्दा बनाकर डिलीवरी करवाईं। बाद में ठेलागाड़ी पर जच्चा और बच्चा को ले जाया गया। घटना के बाद जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खुली क्योंकि महिला को ले जाने के लिए काफी इंतजार करने के बाद भी एंबुलेंस नही मिली।