CAA Protest : दिल्ली के मौजपुर, भजनपुरा और जाफराबाद में हुई हिंसा की तस्वीरें

नागरिकता कानून संशोधन (सीएए) को लेकर शुरु हुए बवाल में सोमवार को हुई हिंसा में में अबतक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल भी शामिल हैं। साथ ही 105 से ज्यादा लोग घायल हो चुके है। दिल्ली के भजनपुरा, मौजपुर, जाफराबाद के इलाके में सोमवार को शुरू हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। सुबह होती ही मौजपुर में फिर पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं सामने आने लगीं। रविवार को शुरू हुई हिंसा आज तीसरे दिन मंगलवार को भी जारी है। आज फिर दिल्ली के मौजपुर में प्रदर्शनकारी मुंह पर कपड़ा बांधकर पथराव करते नजर आ रहे हैं। सुबह-सुबह पांच मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया गया। मौके पर बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात है। जाफराबाद में भी मौजपुर जैसे ही हालत हैं। एहिताहतन जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एन्क्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है। पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके साथ ही नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सभी स्कूल आज बंद है। सीएए विरोधियों और समर्थकों के बीच संघर्ष में भारी बवाल मच रहा है। तस्वीरों के जरिए जानें हाल...

दिल्लीवाले आज इन रास्तों से बचकर निकलें, ये मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद