हिंसा पीड़ितों की मदद के लिए दिल्ली सरकार आज से बांटेगी मुआवजे, शुरू में मिलेंगे 25 हजार

दिल्ली हिंसा के शिकार लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हिंसा की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है। जानकारी के मुताबिक गुरु तेग बहादुर अस्पताल में 38, लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में 3 और जग परवेश चंद्र अस्पताल में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है। हिंसा और उपद्रव में अभी तक 275 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

दिल्ली हिंसा में जिन लोगों की संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है उन्हें केजरीवाल सरकार ने मुआवजा देने का ऐलान किया है। जिसकी शुरुआत आज शनिवार दोपहर से होगी। सीएम केजरीवाल ने कहा कि ऐसे लोग को जिनके घर पूरी तरह से जल गए हैं, उनको तुरंत पैसे की जरूरत है। शनिवार दोपहर से ऐसे लोगों को हम 25-25 हजार रुपये देना शुरू कर देंगे। उनका बकाया पैसा चेक से 2 से 3 दिन में निरीक्षण करके देने की कोशिश करेंगे। दिल्ली सरकार का कहना है कि लोक निर्माण विभाग को यह जिम्मेदारी दी गई है। सीएम केजरीवाल का कहना है कि पहली प्राथमिकता उन लोगों तक मदद पहुंचाने की है जो हिंसा में अपना सबकुछ खो बैठे थे।

दिल्ली सरकार बांटेगी मुआवजा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हिंसा पीड़ितों की मदद के लिए हम बहुत बड़े स्तर पर खाना पहुंचा रहे हैं। जिन लोगों के घर पूरी तरह से जल गए हैं, उनके रहने के लिए 9 रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही स्थानीय हिंसा प्रभावित लोगों को सामुदायिक भवनों में भी रहने का इंतजाम किया गया है। यदि इसके बाद भी जरूरत होगी तो प्रभावित लोगों के लिए कुछ अस्थायी इंतजाम किए जाएंगे।

दिल्ली हिंसा की एसआईटी कर रही हैं जांच

हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस की दो एसआईटी टीमें जांच कर रही हैं। इसके साथ ही आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा के परिवार ने आप पार्षद ताहिर हुसैन पर दयालपुर पुलिस स्टेशन में 302 का मामला दर्ज कराया है। अंकित की पोस्टमार्टम रिपोर्ट जो अब सबके सामने है उसमें 400 बार चाकू से मारे जाने की पुष्टि हुई है। इन सबके बीच दिल्ली पुलिस की गिरफ्त से शाहरुख नाम का शख्स बाहर है जिसने सिपाही पर पिस्टल तानी थी।

अब हालात हो रहे है सामान्य

वहीं उत्तर-पूर्व दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों में दुकानें खुलने के साथ अब हालात सामान्य होते दिख रहे हैं। सड़कों पर आवाजाही पहले की तरह हो रही है। उत्तर पूर्व जिले के प्रभावित इलाकों में बीते सोमवार से करीब 7,000 अर्द्धसैनिक बल तैनात हैं। शांति कायम रखने के लिए दिल्ली पुलिस के सैकड़ों कर्मी ड्यूटी पर मुस्तैद हैं।