रेल यात्रा पर गृह मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन्स, हर यात्री को जानना बेहद जरुरी

केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के बीच 12 मई से रेल सेवा शुरू करने का फैसला लिया है। इसके तहत दिल्ली से देश के 15 शहरों के लिए ट्रेन रवाना होगी, इसके लिए आज शाम चार बजे से टिकट बुकिंग शुरू हो जाएगी। अब केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से कुछ सावधानियों की लिस्ट जारी की गई है जिनका पालन यात्रा के दौरान यात्रियों को करना होगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश...

- ट्रेन किस रूट पर और कब चलेगी इसका फैसला रेल मंत्रालय लेगा। इसके लिए वह केंद्रीय गृह मंत्रालय, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संपर्क में रहेगा।

- ट्रेन की टाइमिंग क्या होगी, बुकिंग कैसे की जाएगी, स्टेशन पर और ट्रेन में एंट्री कैसे लेनी है। इसकी गाइडलाइन्स रेल मंत्रालय जारी करेगा।

- जिनकी ई-टिकट कन्फर्म हो चुकी है, सिर्फ उन्हें ही स्टेशन पर आने की अनुमति होगी।

रेल के बाद अब हवाई यात्रा शुरू करने की तैयारी में सरकार, टीम ने दिल्ली एयरपोर्ट का किया दौरा

- ई-टिकट के आधार पर ही किसी यात्री या फिर कैब के ड्राइवर की एंट्री हो पाएगी।

- हर यात्री को मास्क पहनने की जरूरत है, स्टेशन और रेल यात्रा के दौरान। इसके साथ ही ट्रेन पर चढ़ते समय और उतरते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरुरी होगा

- रेल मंत्रालय के द्वारा एक एडवाइज़री जारी की जाएगी, जिसका पालन रेलवे कर्मचारियों को करना है।

- हर रेलवे स्टेशन पर यात्री की स्क्रीनिंग की जाएगी, जो नॉर्मल हैं उन्हें ही एंट्री मिलेगी।

- हर कोच, रेलवे स्टेशन के एंट्री एग्जिट पर हैंड सैनिटाइज़र की सुविधा होनी चाहिए।

- ट्रेन जब अपने आखिरी स्टेशन पर पहुंचेगी, तो सभी यात्रियों को उस राज्य के नियमों का पालन करना होगा और अधिकारियों की सहायता करनी होगी।

लॉकडाउन में रेल यात्रा / ट्रेन पकड़ने के लिये स्टेशन पर इतने घंटे पहले पहुंचें यात्री

बता दे, जिन शहरों के लिए ये सेवा शुरू हो रही हैं उनमें डिब्रूगढ़, अगरतला, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुअनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी शामिल हैं।

लॉकडाउन में रेल यात्रा / अब कुछ घंटों में शुरू होगी बुकिंग, लेकिन इन सवालों पर चुप है रेलवे