
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए वीभत्स आतंकी हमले ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। 26 निर्दोष पर्यटकों की जान लेने वाले इस कायरतापूर्ण हमले ने आम जनमानस को गहरे शोक में डुबो दिया है। जहां एक ओर हर आंख नम है, वहीं दूसरी ओर देशभर में गुस्से की लहर दौड़ गई है। इसी आक्रोश और संवेदना के तहत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सभी 900 बाजार आज पूरी तरह से बंद हैं। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी बीते दिन बाजार बंद रखे गए और मोमबत्ती मार्च का आयोजन किया गया।
26 लोगों की जान गई, कई घायलइस जघन्य हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। घटना के बाद केंद्र सरकार ने सख्त रुख अपनाया है और देशभर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है।
CAIT का एलान: दिल्ली की 8 लाख दुकानें रहेंगी बंदपहलगाम हमले के विरोध में कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने दिल्ली में व्यापक बंद का ऐलान किया है। संगठन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी की 8 लाख से अधिक दुकानें आज पूरी तरह से बंद रहेंगी, जिससे लगभग 1500 करोड़ रुपये का व्यापार प्रभावित होगा। इसी के तहत चांदनी चौक में सुबह 10:45 बजे से लाल किले तक एक “सहानुभूति मार्च” निकाला जाएगा, जिसकी अगुवाई सांसद प्रवीण खंडेलवाल करेंगे।
व्यापारियों में आक्रोश, बंद है श्रद्धांजलि का प्रतीककैट महासचिव एवं सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि पहलगाम में हुए इस बर्बर हमले से व्यापारिक समुदाय में गहरा आक्रोश और शोक है। उन्होंने कहा, “यह बंद किसी विरोध का प्रतीक नहीं, बल्कि मृतकों को श्रद्धांजलि और देश के साथ एकजुटता का प्रतीक है।” खंडेलवाल ने व्यापारियों से अपील की कि वे शांतिपूर्ण तरीके से इस बंद का पालन करें और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सभी जरूरी एहतियात बरतें।
प्रशासन से सहयोग की अपीलCAIT ने दिल्ली पुलिस और प्रशासन से भी आग्रह किया कि वे कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और बाजारों में शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करें।
जम्मू-कश्मीर में भी व्यापारी संगठनों ने जताया विरोधसिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि जम्मू-कश्मीर में भी व्यापारी संगठनों ने बुधवार को विरोध जताया। जम्मू चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (JCCI), जम्मू बार एसोसिएशन (JBA), ऑल जम्मू एंड कश्मीर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन और जम्मू ट्रेडर्स एसोसिएशन ने मिलकर पाकिस्तान के खिलाफ विरोध मार्च निकाले और आतंकवाद को संरक्षण देने के लिए उसकी निंदा की।
उत्तर प्रदेश में भी विरोध, हापुड़ में आज बंदउत्तर प्रदेश के कई जिलों में कल बाजार बंद कर मोमबत्ती मार्च निकाले गए। संगठनों, सामाजिक समूहों और राजनीतिक दलों ने एक सुर में इस हमले की निंदा की और केंद्र सरकार से कठोर कदम उठाने की मांग की। एएमयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष सलमान इम्तियाज ने कहा, “देश को इस मुश्किल समय में एकजुट होना होगा और आतंकवादियों को करारा जवाब देना होगा।” हापुड़ में हिंदू संगठनों ने आज दोपहर तक पूर्ण बाजार बंद रखने की अपील की है।