शाहीन बाग इलाके में चली गोली, फायरिंग कर बोला शख्स- देश में सिर्फ हिंदुओं की चलेगी

गुरुवार को दिल्ली के जामिया इलाके में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ मार्च निकाल रहे छात्रों पर एक नाबालिग ने फायरिंग की थी। इसमें एक छात्र शादाब घायल हो गया था। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं अब दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में एक व्यक्ति ने फायरिंग की है। प्रदर्शन स्थल से कुछ ही दूरी पर एक शख्स ने हवाई फायरिंग की। दिल्ली पुलिस ने फायरिंग करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी ने गाड़ी में बिठाए जाने से पहले कहा, 'हमारे देश में और किसी की नहीं चलेगी, सिर्फ हिंदुओं की चलेगी।' बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम कपिल है और वह दल्लुपुरा का रहने वाला है।

एक प्रदर्शनकारी शहनवाज ने बताया कि शाहीन बाग इलाके में गोली चलाने वाला शख्स जयश्री राम के नारे लगा रहा था। उसने तीन फायरिंग की। आरोपी ने दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में फायरिंग की है। वहीं, पुलिस की ओर से हिरासत में लिए जाने के बाद आरोपी युवक ने कहा कि हिंदुस्तान में सिर्फ हिंदुओं की चलेगी और किसी की नहीं चलेगी। आरोपी ने अपना नाम कपिल बताया है।

उधर गुरुवार को दिल्ली के जामिया में फायरिंग करने वाले नाबालिग के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 307 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है।