मंगलवार को संसद परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सुबह 11:40 के आसपास एक कार असंतुलित होकर बैरिकेड (Barricade) से टकरा गई। इस घटना के बाद संसद की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। संसद में हाई अलर्ट तक जारी कर दिया गया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह महज एक हादसा था और ड्राइवर का संतुलन बिगड़ने की वजह से कार बैरिकेड से टकरा गई। बताया जा रहा है कि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। हालांकि, गाड़ी जब टकराई तो ड्राइवर सीट का एयर बैग खुल गया।
संसद की सुरक्षा में तैनात कमांडो ने जैसे ही इस कार को अंदर घुसते देखा, उन्होंने उसपर बंदूक तान दी। बाद में जांच में खुलासा हुआ कि ये कार मणिपुर से कांग्रेस सांसद डॉक्टर थोकचोम मेनिया की है। सुरक्षाकर्मियों ने कार को कब्जे में लेकर उसकी जांच शुरू कर दी है। सुरक्षाकर्मी घटना की जांच में जुट गए हैं। गौरतलब है कि इस समय संसद का बजट सत्र चल रहा है, और कल इसका आखिरी दिन है। ऐसे में संसद की सुरक्षा काफी पुख्ता रहती है, इसके बावजूद इस प्रकार की घटना की बात सामने आई है।