दिल्ली: राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात 9 बजे के बाद बाहर निकलने पर बैन

ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने पूरी दुनिया की चिंता बढ़ा दी है। इसके तहत हर राज्य की संक्रमण रोकने की तैयारी की जा रही है। दिल्ली देश की राजधानी होने के कारण बाहर से आने वालों की संख्या काफी ज्यादा है। ऐसे में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तमाम इंतजाम करने की कवायद की जा रही है। दिल्ली मेट्रो ने इसके तहत ही 31 दिसंबर के लिए विशेष दिशा निर्देश जारी किए हैं। दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने एक नया दिशानिर्देश के अनुसार राजीव चौक मेट्रो स्टेशन में से रात 9 बजे के बाद बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है। हालांकि, वहां से चलने वाली अंतिम ट्रेन तक यात्रियों को प्रवेश की अनुमति दी गई है। नए साल के जश्न में होने वाली भीड़ की संभावना को ध्यान में रखते हुए कवायद की गई है।

दिल्ली मेट्रो प्रबंधन ने इसके तहत यात्रियों के बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई है। कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

दिल्ली में दो दिन नाईट कर्फ्यू

बता दे, नए साल पर कोरोना गाइडलाइन टूटने की आशंका को देखते हुए दिल्‍ली में रात को कर्फ्यू (Delhi Night Curfew) लगाने का निर्णय लिया गया है। दिल्‍ली में दो दिन का नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर पांच से ज्यादा लोग इकट्‌ठा नहीं हो सकेंगे। ये पाबंदियां आज रात 11 बजे से 1 जनवरी सुबह 6 बजे तक और 1 जनवरी रात 11 बजे से 2 जनवरी की सुबह 6 बजे तक लागू रहेंगी। राजधानी दिल्‍ली में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार के खतरे को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगाने का यह फैसला दिल्‍ली डिजास्‍टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने लिया है। यह फैसला नए साल पर होने वाले समारोह और जश्‍न में भीड़ उमड़ने और कोविड नियमों की अनदेखी की आशंकाओं को देखते हुए लिया गया है।