दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ के बाद 5 संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा

दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लक्ष्मीनगर के शकरपुर इलाके में मुठभेड़ के बाद 5 लोगों को हथियार के साथ पकड़ा गया है। पकड़े गए लोगों में 2 पंजाब और 3 कश्मीर के हैं। पकड़े गए संदिग्धों का पाकिस्तान कनेक्शन भी सामने आया है। डीसीपी स्पेशल सेल प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के आतंकी संगठन से लिंक जुड़ते दिख रहे हैं। इनके पास से हथियार और दूसरी सामग्री बरामद की गई है। समाचार एजेंसी ANI के अनुसार दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस ग्रुप में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI द्वारा ड्रग्स के कारोबार के लिए सपोर्ट मिला हुआ था। पुलिस ने बताया कि ये पांचों किस आतंकी संगठन से जुड़े थे। इसकी पुष्टि होना अभी बाकी है।

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का सपोर्ट!

दिल्ली पुलिस के अनुसार, नारको टेररिज्म से जुड़े पांचों संदिग्धों का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई इस्तेमाल कर रही थी। अभी इनके आतंकी संगठन का पता नहीं लग पाया है। यह भी कहा जा रहा है कि पकड़े गए संदिग्ध दिल्ली में किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर (शकरपुर) इलाके में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और संदिग्धों के बीच फायरिंग हुई जिसके बाद 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुल 13 राउंड फायरिंग हुई। स्पेशल सेल आगे की जांच में जुटी है। पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार कश्मीर के तीन संदिग्धों की पहचान शबीर अहमद, मोहम्मद अयूब पठान, और रियाज के तौर पर हुई है। वहीं पंजाब के गुरजीत सिंह और सुखदीप सिंह को पुलिस ने पकड़ा है।