दिल्ली सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर वैट घटाने से इनकार के विरोध में नाराज पेट्रोल पंप मालिकों ने सोमवार को हड़ताल बुलाई है। इस दौरान 400 पेट्रोल पंप और उनसे जुड़े सीएनजी पंप बंद रहेंगे। दिल्ली पेट्रोल डीलर्स असोसिएशन (डीपीडीए) ने सोमवार सुबह 6 बजे से मंगलवार सुबह 5 बजे तक के लिए बंद की घोषणा की है। डीपीडीए ने बताया कि दिल्ली सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों पर वैट कम नहीं किया है। इसकी वजह से हमें लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा है। हम दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के विरोध में 22 अक्टूबर (सोमवार) को 24 घंटे के लिए सभी पेट्रोल पंप बंद रखेंगे।
इस घोषणा के साथ ही सोमवार को दिल्ली वासियों पर हड़ताल की दोहरी मार पड़ने वाली है क्योंकि इससे पहले ही टैक्सी और ऑटो यूनियनों ने भी हड़ताल बुलाई है। ऑटो-रिक्शा और टैक्सी यूनियन ने कैब एग्रीगेटर्स को लेकर सरकार की नीतियों के खिलाफ हड़ताल पर जाने का फैसला किया है।
उधर, डीपीडीए के अध्यक्ष निश्चल सिंघानिया ने कहा, 'केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमत 4 सितंबर को 2.50 रुपये कम कर दी है। इसके बाद हरियाणा और यूपी सहित कई राज्यों में वैट में कटौती की गई, जिससे वहां के लोगों को राहत मिली है। लेकिन दिल्ली स रकार ने पेट्रोल और डीजल दोनों पर वैट घटाने से इनकार कर दिया है, जिससे पड़ोसी राज्यों हरियाणा और यूपी की तुलना में ईंधन यहां ज्यादा महंगा हो गया है।'
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2.50 रुपये की कटौती करने के बाद राज्यों को वैट में कटौती करने का सुझाव दिया था। जिसके बाद बीजेपी शासित कई राज्यों ने इसे मानते हुए वैट में कटौती की थी, लेकिन दिल्ली सरकार ने ऐसा करने से इनकार कर दिया।