फिर दिल्ली की हवा में बढ़ा प्रदूषण, AQI 500 के पार, Delhi-NCR के सभी स्कूल बंद, बढ़ सकता है ऑड-इवन

दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में सुधार होता नहीं दिख रहा है। पिछले सप्ताह कुछ दिन वायु की गति सामान्य रहने से दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के लोगों को प्रदूषण से थोड़ी राहत जरूर मिली थी, लेकिन रविवार के बाद से एक बार फिर दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर से गंभीरतम या आपातकाल की स्थिति में पहुंच गया है। आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 564 दर्ज किया गया। दिल्ली से सटे गाजियाबाद की बात की जाए तो यहां पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 560 रिकॉर्ड किया गया। जबकि दिल्ली नेहरू स्टेडियम में एक्यूआई 483 के स्तर को पार कर गया, तो वहीं नोएडा में एक्यूआई 588 के स्तर को पार कर गया।

राजधानी में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर के सभी स्कूलों को 14-15 नवंबर तक के लिए बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। दिल्ली के साथ ही यूपी सरकार ने भी बागपत जिले के सभी स्कूल को दो दिन तक बंद करने का आदेश दिया है। वहीं गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडेय ने भी अपने जिले में स्कूलों को 2 दिन तक बंद करने का आदेश जारी किया। जारी आदेश में कहा गया है कि पूरे इलाके में बढ़ते खतरनाक वायु प्रदूषण को देखते हुए 14-15 नवंबर को कक्षा-12 तक के सभी स्कूल (सरकारी और प्राइवेट) बंद रहेंगे।

पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम और नियंत्रण) प्राधिकरण ने दिल्ली-एनसीआर में हॉट-मिक्स प्लांट्स और स्टोन-क्रशर पर प्रतिबंध को 15 नवंबर तक बढ़ा दिया। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 4 नवंबर को अपने अगले आदेश तक दिल्ली-एनसीआर में निर्माण कार्य पर रोक लगा दी थी।

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि अगर हवा की क्वालिटी आगे बिगड़ती रही तो ऑड-ईवन (सम-विषम) योजना को आगे भी जारी रखा जा सकता है। केजरीवाल ने कहा कि उन्हें लोगों के स्वास्थ्य के साथ-साथ वायु प्रदूषण के कारण दुनिया के सामने देश की छवि की भी चिंता है। उन्होंने कहा, जरूरत पड़ी तो हम ऑड-ईवन की अवधि बढ़ा सकते हैं।

वायु गुणवत्ता सूचकांक के स्तर

- 0-50 के बीच ‘अच्छा’
- 51-100 के बीच ‘संतोषजनक’
- 101-200 के बीच ‘मध्यम’
- 01-300 के बीच ‘खराब’
- 301-400 के बीच ‘अत्यंत खराब
- 401-500 के बीच ‘गंभीर’
- 500 के पार ‘बेहद गंभीर एवं आपात’