बेटे और बेटी की हत्या करने के बाद मेट्रो के आगे कूदा पिता, हुई मौत

दिल्ली में रविवार को येलो लाइन स्थित हैदरपुर बादली मोड़ स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन की आवाजाही काफी समय तक बाधित रही। अधिकारी ने बताया कि एक शख्स ने हैदरपुर बादली मोड़ स्टेशन पर आ रही मेट्रो के आगे छलांग लगा दी, उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारी का कहना है कि उसके पास से सूइसाइड नोट भी नहीं मिला है। जिस शख्स ने आत्महत्या की उसका नाम मधुर मलानी (44) है और वह दिलशाद गार्डन में रहते थे। मधुर मलानी ने पहले घर पर अपने दोनों बच्चों को मौत के घाट उतारा। उसके बाद मेट्रो ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दी। संयोग से उसकी पत्नी घर पर नहीं थी, इसलिए बच गई। पुलिस के मुताबिक अपने बच्चों की हत्या के बाद खुदकुशी करने वाला शख्स डिप्रेशन में था।

रविवार को मधुर ने अपनी 14 साल की बेटी और 6 साल के बेटे की घर में गला दबाकर हत्या कर दी। बेटी सातवीं क्लास में पढ़ती थी और बेटा पहली क्लास का छात्र था। वारदात के वक्त उसकी पत्नी घर पर नहीं थी। जब वह घर पर लौटी तो पता चला कि उसकी पूरी दुनिया ही उजड़ चुकी है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक मधुर काफी समय से कोई काम नहीं कर रहा था और डिप्रेशन में था। पूरे मामले की जांच जारी है।