आज दिल्ली में 10000 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की आशंका: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

दिल्ली में कोरोना के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं। हर दिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग ने स्वीकार किया है कि राजधानी में अब कोरोना की पांचवीं लहर शुरू हुई है। साल 2020 में तीन बार कोरोना महामारी की लहर आई थी जबकि पिछले वर्ष अप्रैल से मई के बीच चौथी लहर दर्ज की गई थी। अब बीते 28 दिसंबर से कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आई है जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इसे पांचवीं लहर के तौर पर देखना शुरू कर दिया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कहा कि अगर यही स्थिति बरकरार रहती है तो आज यानी बुधवार को 10000 नए कोरोना के मामले आ सकते हैं। इसी के साथ दैनिक पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 10% पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि लगातार आ रहे मामले यह साफ करते हैं कि देश में तीसरी लहर आ चुकी है और दिल्ली में पांचवीं लहर शुरू हो चुकी है। उन्होंने यह बाद बुधवार सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही।

स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी कि इन हालातों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने निजी अस्पतालों को निर्देश दिया है कि वो अपने कोविड बेड की क्षमता को 10% से बढ़ाकर 40% कर लें। वर्तमान में सरकारी अस्पतालों में सिर्फ दो प्रतिशत बेड ही भरे हैं।

विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 21 दिसंबर से दिल्ली में जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाई गई है। तब से लेकर 31 दिसंबर के बीच कुल 655 सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग हुई है जिनमें 332 सैंपल में ओमिक्रॉन वैरिएंट मिला है। जबकि बाकी सैंपल में डेल्टा और अन्य वैरिएंट पाए गए हैं। 30 से 31 दिसंबर के बीच 187 में से 152 सैंपल में ओमिक्रॉन मिला था। वहीं 21 से 28 दिसंबर के बीच 468 सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग हुई थी जिनमें से 180 सैंपल में ओमिक्रॉन पाया गया। इस दौरान 147 सैंपल में डेल्टा वैरिएंट भी मिला था।

आपको बता दे, मंगलवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के 5481 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ सक्रिय मामले 14,889 हो गए है। राज्य में अब संक्रमण दर 8.37% पर पहुंच गई है। इस जानलेवा वायरस से 3 मौत भी हुई हैं। यहां अब तक कोरोना से कुल 25,113 मौतें हो चुकी हैं। कोरोना डेथ रेट 1.72% बनी हुई है। वहीं, 1575 मरीज ठीक भी हुए हैं। राज्य के अस्पतालों में अस्पतालों में 531 मरीज भर्ती भी हैं। बता दे, इससे पहले सोमवार को 4011 केस रिपोर्ट हुए थे और पॉजिटिविटी दर 4.63% और साथ ही एक मौत हुई थी।