दिल्ली में संक्रमण दर 5% तक जाती है तो बिना देरी लगाएंगे लॉकडाउन: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

दिल्ली में कोरोना अब काफी कंट्रोल में है। बीते दिन यानी गुरुवार को 61 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस दौरान 54 लोग ठीक हुए और 2 मरीजों की मौत हुई। वहीं, इस बीच स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर साफ कहा है कि अगर संक्रमण दर 5% तक जाती है तो बिना देरी लॉकडाउन लगा दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि संक्रमण दर बढ़ने के बाद किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।

बृहस्पतिवार को भारतीय वाणिज्य एंव उद्योग मंडल (एसोचैम) द्वारा आयोजित एक वर्चुअल सत्र में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार ने दूसरी लहर के अनुभव से सीखा ली है और किसी भी संभावित लहर से निपटने के लिए सभी आवश्यक उपाय कर रही है। उन्होंने बताया कि आगामी लहर के लिए 37 हजार से अधिक बिस्तरों की व्यवस्था की जा रही है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार पीएसए प्लांट लगवा रही है। वहीं आईसीयू और वेंटिलेटर बेड बढ़ाने पर काम तेजी से चल रहा है। दिल्ली सरकार के अस्पतालों में बुनियादी स्वास्थ्य ढ़ांचा बढ़ाने पर सबसे अधिक जोर है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अब दिल्ली में संक्रमण दर 0.09% के आसपास है। 3% से अधिक दर होने पर अलर्ट जारी होगा। उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ ऑक्सीजन और इसे प्राप्त करने के लिए लॉजिस्टिक की कमी की वजह से चुनौतयों का सामना करना पड़ा, लेकिन अब 50 से अधिक ऑक्सीजन प्लांट पहले ही बना दिए हैं। इसके आलावा और भी कई ऑक्सीजन प्लांट बनाए जाएंगे ताकि ऐसी समस्या का फिर से न उठे।

इसके साथ उन्होंने कहा अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। हर दिन 3-4 लाख लोगों का टीकाकरण करने की क्षमता विकसित हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यूके और यूएस में मामले फिर से बढ़ रहे हैं, इसलिए इस समय कोरोना से ध्यान नहीं हटाना चाहिए।

बता दे, दिल्ली में अब तक 14.36 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 14.11 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 25,060 मरीजों की मौत हो चुकी है। यहां 513 मरीजों का इलाज चल रहा है।