दिल्ली में आमजन को मिली राहत, सरकार ने घटाया आरटी-पीसीआर परीक्षण का खर्चा

कोरोना की दूसरी लहर का कहर कम जरूर हुआ हैं लेकिन अभी तक पूरी तरह से थमा नहीं हैं। देशभर में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा एक फिर 40 हजार के पार पहुंच गया है। इस बीच, देश की राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिन में कोरोना के मामलों में हल्की बढ़ोतरी के बाद फिर से केस कम दर्ज हुए। राजधानी दिल्ली में बुधवार को 67 संक्रमित मिले जबकि किसी की मौत नहीं हुई। जबकि 73 लोग स्वस्थ हुए। इसके बाद राजधानी में 513 सक्रिय मामले बचे हैं।

वहीं, दिल्ली सरकार ने आम आदमी को बड़ी राहत दी है। केजरीवाल सरकार ने कोरोना टेस्ट दरों में कटौती कर दी है। दरों में कटौती से आम आदमी को मदद मिलेगी। दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट और रैपिड एंटीजन डिटेक्शन टेस्ट की संशोधित दरें जारी कीं हैं। राष्ट्रीय राजधानी में अब आरटी-पीसीआर परीक्षण का खर्च 300 रुपये होगा। सरकार का कहना है कि रैपिड एंटीजन डिटेक्शन टेस्ट पर भी 300 रुपये का खर्च आएगा।