किसान आंदोलन: गाजीपुर बॉर्डर बंद, दिल्ली जाने के लिए इन रास्तों का करें प्रयोग

दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन के चलते ट्रैफिक काफी ज्यादा प्रभावित है। यूपी सरकार ने गाजीपुर बॉर्डर समेत प्रदेश में हर जगह किसान आंदोलन खत्म कराने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद माहौल बदल गया है। गाजीपुर बॉर्डर को बंद कर दिया गया है। जिसके बाद ट्रैफिक को डायवर्जन किया गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, NH-24 और गाज़ीपुर बॉर्डर आने और जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, NH-24, NH-9, रोड नंबर 56, 57 ए, कोंडली, पेपर मार्केट, टेल्को टी पॉइंट, ईडीएम मॉल, अक्षरधाम और निजामुद्दीन खट्टा से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया। इलाके में ट्रैफिक बहुत भारी है।

वहीं, सिंघु, औचंदी, मंगेश, सबोली, पियाउ मनियारी सीमाएं बंद हो गईं। लामपुर, सफियाबाद, सिंघु स्कूल और पल्ला टोल टैक्स सीमाएं खोली गईं। DSIDC नरेला के पास NH-44 से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया। दिल्ली पुलिस का कहना है कि बाहरी रिंग रोड, GTK रोड और NH-44 पर जाने से बचें।

दिल्ली में आज इन रास्तों पर बंद रहेगी आवाजाही

आपको बता दे, शुक्रवार को बीटिंग रिट्रीट के चलते कई रास्तों में बदलाव होगा। ऐसे में लगने वाले जाम को ध्यान में रखते हुए वहां चालकों को वैकल्पिक मार्ग चुनने की सलाह दी जा रही है। जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति भवन और संसद भवन के साथ साथ इंडिया गेट के आस पास के रास्ते 29 जनवरी तक प्रभावित रहने की बात कही जा रही है। सुरक्षा के लिहाज से इन रास्तों पर आवाजाही पूरी तरह से बंद है। बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के चलते सुरक्षा चाक चौबंद है। ऐसे में कनॉट प्लेस, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, बाराखंबा और इनर-आउटर दोनों ही सर्कल बंद रहेंगे। इसके अलावा बताया जा रहा है कि बीटिंग रिट्रीट के चलते शुक्रवार को यलो लाइन के दो मेट्रो स्टेशन को दोपहर दो बजे से कुछ समय के लिए बंद किया जाएगा। इसमें केन्द्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन दोपहर दो बजे से शाम साढ़े छ: बजे तक बंद रहेंगे।