दिल्ली: कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं, मेट्रो रोकी गई

कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास शाहीन बाग में फर्नीचर मार्केट में भीषण आग लगी है। सेफ्टी के लिए दमकल ने यहां मैट्रो को रुकवा दिया है। आग सुबह 5:30 बजे लगी थी और इसे बुझाने के लिए दमकल विभाग को कड़ी मशक्कत करना पड़ रहा है। दमकल की 17 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश की।

दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने कहा, आग सुबह करीब 5:30 बजे लगी। इस मौके पर करीब 17 दमकल मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की। फिलहाल दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक अभी तक इस घटना में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास आग लगने पर अपडेट दिया है। आग की उठती लपटों को देखते हुए एहतियातन कालिंदी कुंज से बॉटेनिकल गार्डन के बीच चलने वाली मेट्रो (मेजेंटा लाइन) को कुछ देर के लिए रोक दिया गया है। आग पर पूरी तरह से काबू पाने के बाद ही इसे दोबारा शुरू किया जाएगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने ट्वीट किया है कि बोटैनिकल गार्डेन से मजेंटा लाइन यूज करने वाले यात्री ब्लू लाइन का इस्तेमाल करें।

पुलिस ने इस मार्केट को हटाने के लिए कई बार एमसीडी को पत्र लिखे लेकिन ये अवैध मार्किट नहीं हटाया गया। अभी मेट्रो करीब डेढ़ घंटे और बन्द रहेगा। आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। करीब 15 दुकान जल गईं है।