दिल्ली : नतीजों से पहले चर्चा में आया BJP दफ्तर में लगा ये पोस्टर

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। अभी पोस्टल बैलेट की गिनती चल रही है। इस बीच बीजेपी के दिल्ली प्रदेश कार्यालय पर लगा एक पोस्टर सुबह से चर्चा में बना हुआ है। इस पोस्टर के सामने आने से इस बात की अटकलें लगाई जा रही है कि दिल्ली में बीजेपी ने वोटों की गिनती से पहले हार मान ली है।

पोस्टर की बात करे तो इस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की फोटो है और लिखा है- 'विजय से हम अहंकारी नहीं होते और पराजय से हम निराश नहीं होते।' इस पोस्टर को बीजेपी की दिल्ली यूनिट ने ही लगाया है। जैसा की हमने देखा की सभी एग्जिट पोल में केजरीवाल को दोबारा दिल्ली की सत्ता दी गई है। इंडिया टुडे और एक्सिस माय ​इंडिया के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी (आप) को बहुमत मिला। आप के खाते में दिल्ली की 70 में से 59-68 सीटें जाती दिखी। वहीं, बीजेपी को 2 से 11 सीटें ही मिलती दिख रही हैं। कांग्रेस अपना खाता नहीं खोल पा रही है। वहीं बीजेपी का कहना है कि यह सभी पोल गलत साबित होने वाले है। बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि मैं नर्वस नहीं हूं। मुझे विश्वास है कि यह बीजेपी के लिए अच्छा दिन होगा। हम आज दिल्ली में सत्ता में आ रहे हैं। अगर हम 55 सीटें जीतते हैं तो आश्चर्यचकित न हों। इससे पहले मनोज तिवारी ने ट्वीट करके कहा था कि हम 48 सीटें जीत रहे हैं।

वहीं, गिनती से पहले बीजेपी नेता और राज्यसभा सदस्य विजय गोयल कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर पहुंचे हैं। विजय गोयल ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी। बीजेपी अपने दम पर बहुमत हासिल करेगी।