BJP नेता अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा पर चुनाव आयोग का चला डंडा, स्टार कैंपेनर्स की सूची से बाहर करने का दिया आदेश

चुनाव आयोग ने भड़काऊ बयान देने के मामले में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा पर एक्शन लिया है। चुनाव आयोग ने इन दोनों को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के स्टार कैंपेनर्स की सूची से बाहर करने का तत्काल आदेश दिया है। हालांकि, दोनों नेता अभी भी दिल्ली में चुनाव प्रचार कर सकते हैं।

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तुलना आतंकी और नक्सली से की थी। वर्मा ने कहा कि जैसे नक्सली और आतंकी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं वही काम दिल्ली के सीएम भी कर रहे हैं। मादीपुर की एक सभा में प्रवेश वर्मा ने कहा, जैसे आतंकी और नक्सली देश को नुकसान पहुंचाते हैं। सड़कों को तोड़ते हैं सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं, वही काम सीएम अरविंद केजरीवाल भी कर रहे हैं। नक्सली देश को नुकसान पहुंचाते हैं और अरविंद केजरीवाल भी वही कर रहे हैं। आतंकी भी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं। केजरीवाल जैसे आतंकवादी देश में छुपे बैठे हैं। हमें तो सोचने पर मजबूर होना पड़ता है हम कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकवादियों से लड़ें या फिर केजरीवाल जैसे आतंकवादियों से इस देश में लड़ें।

अनुराग ने लगवाए थे गोलीमार नारे

वहीं, सोमवार को दिल्ली के इलाके में बीजेपी प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने भीड़ से आपत्तिजनक नारे लगवाए थे। उन्होंने मंच से कहा था, 'देश के गद्दारों को।।' इस पर भीड़ ने नारेबाजी को पूरा करते हुए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था।