दीवाली पटाखे : बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर NGT हुआ सख्त, कहा- हम जीवन का जश्न मना सकते हैं मौत का नहीं

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण (Air Pollution) को लेकर काफी सख्त है। NGT ने सख्त कदम उठाते हुए दिल्ली में 7 से 30 नवंबर तक पटाखों पर बैन लगा दिया है। बैन लगाने के बाद पटाखा कंपनियों की एसोसिएशन ने कहा कि पटाखा कंपनियों से 10 हज़ार लोग जुड़े हुए हैं। बैन लगने से यह सब बेरोजगार हो जाएंगे। इस पर एनजीटी ने कहा कि हम जीवन का जश्न मना सकते हैं मौत का नहीं।

एनजीटी ने कड़ा रुख अपनाते हुए सभी राज्य सरकारों को शुक्रवार शाम 4 बजे तक अपना जवाब दायर करने को कहा है। दरअसल, हर साल की तरह इस साल भी ठंड का मौसम बढ़ते ही दिल्ली की एयर क्वालिटी (Air Quality) बेहद खराब हो रही है। इस बार कोरोना संक्रमण को लेकर चुनौती ज्यादा बढ़ गयी है।

आपको बता दे, ओडिशा और राजस्थान की सरकारों ने प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए पहले ही पटाखों पर पाबंदी लगा दी है। अब एनजीटी ने इन्ही दो राज्यों के पटाखों पर बैन के बाद सभी राज्यों से जवाब मांगा है। एनजीटी ने आज इस मामले में सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया है।

दिल्ली सरकार ने एनजीटी से जवाब दायर करने के लिए शुक्रवार तक का वक्त मांगा है। दिल्ली सरकार के वकील ने एनजीटी से कहा है, 'आज पॉल्यूशन पर बैठक होने वाली है, इस वजह से वो शुक्रवार तक जवाब दायर करेंगे। आज की बैठक में जो कुछ होगा उसकी जानकारी भी दे पाएंगे।'

हर साल ठंड का मौसम आते ही दिल्ली में पॉल्यूशन बढ़ जाता है तो इस बार कोरोना की वजह से चुनौती और ज्यादा बढ़ गयी है। जानकारों का मानना है कि पॉल्यूशन बढ़ने से ठंड में कोरोना संक्रमण और तेजी से होगा।