बाबा का ढाबा: Video Viral करने वाले YouTuber गौरव के खिलाफ खुद ढाबा के मालिक ने दर्ज किया फ्रॉड करने का मामला

बाबा के ढाबा का वीडियो वायरल करने वाले यूट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ खुद बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद ने 420 का मुकदमा दर्ज कराया है। मालवीय नगर थाने में दर्ज हुए मुकदमे में बाबा ने आरोप लगाया है कि मदद के लिए आए पैसे में गौरव ने हेरफेर किया है। 31 अक्टूबर को कांता प्रसाद ने गौरव वासन के खिलाफ मालवीय नगर थाने में शिकायत दी थी। बाबा का आरोप है कि उन्हें लोगों से पता चला है कि मदद के नाम पर करीब 20 लाख रुपये आए हैं। आज इस मामले में बाबा और उनके वकीलने प्रेस कांफ्रेंस भी की थी।

शिकायत में कहा था कि गौरव वासन ने उनके साथ फ्रॉड किया है। अक्टूबर में गौरव ने उनसे संपर्क किया। उनके व्यापार को प्रोमोट करने के लिए वीडियो शूट किया। बाबा का ढाबा नाम से एक छोटा से स्टाल है। जिसके बाद आरोपी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से वीडियो को अपलोड किया। पैसे डोनेट करने की बात कही।

क्या कहा यूट्यूबर गौरव वासन ने?

वहीं इस पूरे मामले में यूट्यूबर गौरव वासन ने भी अपनी बात समाने रखी है। गौरव का कहना है कि बाबा उन पर झूठा आरोप लगा रहे है। गौरव ने बताया 8 तारीख़ को 75 हज़ार रूपये मैं खुद बाबा के साथ उनके बैंक अकाउंट में जमा करने उनके साथ बैंक गया था। उसके बाद जो पैसे मेरे अकाउंट में आये थे वो भी मैंने बाबा को दे दिये थे। जिसमें 2 लाख 33 हज़ार का चेक, 1 लाख की NEFT और 45 हज़ार paytm का पैसा शामिल है। मुझे बैंक से पता चला कि बाबा के अकाउंट में क़रीबन 20 लाख रुपये आ चुके हैं। लेकिन अचानक से इतना पैसा अकाउंट में आने के बाद उनका अकाउंट फ़्रीज़ कर दिया गया है।

इसके अलावा गौरव वासन ने कहा कि मदद के बाद मैंने बाबा के साथ वीडियो बनाकर ये भी मेसेज देने की कोशिश की थी कि अब उनकी जितनी मदद होना चाहिये थी वो हो गयी है। अब किसी और की मदद करें लोग। मेरे ख़िलाफ़ झूठा आरोप लगाया जा रहा है। वो चाहें तो मेरे सारे रिश्तेदारों के अकाउंट भी चैक करवा सकते हैं।