केजरीवाल सरकार पर बरसे संबित पात्रा, बोले- राजनीति को अलग रख कर लोगों के इलाज पर ध्यान दें

दिल्ली सरकार को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से आज शुक्रवार को कड़ी फटकार लगी है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण, अस्पतालों की स्थिति, शवों के साथ बुरा बर्ताव को लेकर अदालत ने दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है। अदालत का कहना है कि दिल्ली में जिस तरह से शवों का रखरखाव हो रहा है, वो काफी दुख देने वाला है। सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद अब बीजेपी भी दिल्ली सरकार पर आक्रामक हो गई है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि आज दिल्ली की सरकार को राजनीति को अलग रख कर लोगों के इलाज की चिंता करनी चाहिए। संबित पात्रा ने कहा कि केंद्र सरकार हर मामले में दिल्ली सरकार की मदद करने को तैयार है, लेकिन दिल्ली के नेता सिर्फ राजनीति करना चाहते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने आज कई मामलों में चिंता व्यक्त की है।

बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार सिर्फ विज्ञापनों पर ध्यान दे रही है, टेस्टिंग राजधानी में कम कर दी गई है। ऐसे में ये बहुत ही दर्दनाक है और दिल्ली सरकार को राजनीति छोड़ काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीते दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इस दौरान गृह मंत्री की ओर से दिल्ली सरकार को हर संभव मदद का भरोसा दिया गया है।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार को कोरोना टेस्टिंग कम करने और शवों के साथ हो रहे बर्ताव पर फटकार लगाई है। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली में शवों के रख-रखाव की हालत भी काफी खराब है। परिवार के लोगों को मौत की जानकारी नहीं दी जा रही है। आपको बता दें कि बीते दिनों दिल्ली से कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जहां पर शवों को एक साथ जलाया जा रहा है। इसके अलावा एक अस्पताल का वीडियो सामने आया था, जिसमें दिख रहा था कि शवों के साथ ही कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इसपर सुप्रीम कोर्ट की ओर से सख्ती बरती गई है और अब सरकार से रिपोर्ट मांगी गई है।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में रोज एक हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं और कुल मामले तेजी से चालीस हजार की ओर बढ़ रहे हैं। ऐसे में अब दिल्ली में टेस्टिंग भी 5 हजार तक सीमित हो गई है, जो पहले 7 हजार से अधिक थी।