दिल्ली: पिछले 24 घंटे में सामने आए 4524 नए केस, 340 की मौत

दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। पिछले 24 घंटे में 4524 नए केस सामने आए। लेकिन, एक दिन में होने वाली मौतों का आंकड़ा डराने वाला है। एक दिन में 340 मरीजों की मौत हुई। पॉजिटिविटी रेट में भी बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 8.42% है। इस दौरान 10918 कोरोना मरीज ठीक भी हुए। रोजाना होने वाली टेस्ट की बात करे तो सोमवार को 53756 कोविड टेस्ट हुए। दिल्ली में अब तक कुल एक करोड़ 83 लाख 42 हजार 482 सैंपल की जांच हो चुकी है। आज मिले मरीजों के बाद दिल्ली में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 13,98,391 हो गया है वहीं, ठीक होने वालों की कुल संख्या 13,20,496 हो गई है। फिलहाल 56,049 एक्टिव केस है और अब तक 21,846 मरीजों की मौत हो चुकी है। मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 94.42% हो गई है।

इससे पहले रविवार को कोरोना के 6,456 नए मामले आए, साथ ही 9,706 मरीज ठीक हुए थे। नए मरीजों से ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं, जिसकी वजह से सक्रिय मरीजों की संख्या कम हुई है। हालांकि, मौत के मामले लगातार जारी हैं। रविवार को 262 मरीजों की मौत हो गई थी।

यह भी जानें


- 13.98 लाख मरीज अब तक मिले
- 13.20 लाख मरीज ठीक हो चुके
- 94.42% पर पहुंची ठीक होने की दर
- 21,846 मरीजों की मौत हो चुकी है
- 1.56% है मृत्यु दर
- 56,049 हैं सक्रिय मरीज
- 15,542 मरीज अस्पतालों में भर्ती है
- 708 मरीज कोविड केयर सेंटर में है
- 134 मरीज कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती हैं
- 35,141 मरीज होम आइसोलेशन में हैं
- 57484 कंटेनमेंट जोन हैं