दिल्ली में बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले, केजरीवाल ने कहा - लेकिन कम्युनिटी संक्रमण नहीं

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। यह संख्या अब 3000 से ज्यादा हो गई है। इसके साथ ही अबतक 77 लोगों की मौत हुई है। देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां अब तक 445 मामले सामने आ चुके है जिनमें से 423 अभी संक्रमित है और 16 लोग इस वायरस से निजात पा चुके है वहीं 6 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद सबसे ज्यादा संक्रमित लोग दिल्ली में हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि हालात नियंत्रण में है और अभी तक समुदाय स्तर पर संक्रमण नहीं फैला है। दिल्ली में लॉकडाउन की वजह से अखबार की बिक्री में काफी कमी आई है जिससे विक्रेताओं को काफी नुकसान हो रहा है। एक विक्रेता ने बताया कि हॉकर्स की बहुत कमी है। ग्राहक भी डरे हुए हैं,अखबार नहीं ले रहे हैं। 2 दिन अखबार डाल रहे हैं 2 दिन नहीं डाल रहे, इसलिए हमें पैसे की कोई उम्मीद नहीं है।

66,000 लोगों के खिलाफ FIR

दिल्ली पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन के लिए दिल्ली पुलिस अधिनियम के तहत 66,000 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। आईपीसी की धारा 188 के तहत 3350 FIR दर्ज की गई हैं, घरेलू क्वारंटाइन के उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ लगभग 40 FIR दर्ज की गईं। गैर-सरकारी संगठनों की मदद से, दिल्ली पुलिस 10 दिनों से 6,000 परिवारों को राशन और लगभग 2 लाख लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। हम राज्य में आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित कर रहे हैं।

देश में कोरोना महामारी के अंधकार को मिटाने के लिए आज देश दीप जलाएगा। पीएम मोदी की अपील पर संक्रमण से लड़ने के लिए एकजुटता दिखाने की मुहिम के तहत दीप जलाए जाएंगे।