लापरवाही / दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीज को नहीं मिला इलाज, अस्पताल के बाहर हुई मौत

दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है। दिल्ली में एक लड़की ने आरोप लगाया है कि घंटों अस्पताल में इंतजार करने के बाद भी कोरोना संक्रमित उनके पिता को अस्पताल के बाहर इंतजार करना पड़ा और उनकी मौत हो गई।

ट्विटर के जरिए अमरप्रीत नाम की लड़की ने आरोप लगाया है कि उनके पिता को तेज बुखार था। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। एलएनजेपी अस्पताल के बाहर खड़ी रही, लेकिन पिता को अस्पताल के अंदर नहीं लिया गया।

अमरप्रीत का कहना है कि उनके पिता कोरोना वायरस से संक्रमित थे। उन्हें तेज बुखार और सांस लेने में समस्या हो रही थी। हमने अस्पताल के बाहर मदद के लिए काफी गुहार लगाई लेकिन उन्हें कहीं से भी मदद नहीं मिली। और अब वो इस दुनिया में नहीं रहे।

एलएनजेपी ने क्या कहा?

इस पूरे मामले पर एलएनजेपी अस्पताल का कहना है कि जिस समय मरीज को अस्पताल लाया गया उनकी मौत हो चुकी थी। एलएनजेपी अस्पताल का कहना है कि 68 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज को गंगा राम अस्पताल में 1 जून को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था। एलएनजेपी अस्पताल के डॉक्टरों ने यह भी कहा कि मरीज को उनकी ओर से मना नहीं किया गया था। उन्होंने कहा कि पॉजिटिव पाए जाने के बाद गंगा राम अस्पताल ने मरीज को होम क्वारनटीन की सलाह दी थी।

23 हजार से ज्यादा संक्रमित

बता दे, दिल्ली में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार के आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ 1 हजार 513 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राजधानी में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 23 हजार 645 हो गई है। 24 घंटे में 9 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 600 के पार हो गई है। अब तक कुल 606 लोगों ने जान गंवाई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में सिर्फ 299 मरीज ठीक हुए हैं। दिल्ली में कुल एक्टिव केस 13 हजार 497 हैं। इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 1 हजार 298 नए मामले सामने आए थे, जबकि 11 लोगों की मौत हुई थी।