दिल्ली से आई अच्छी खबर, पॉजिटिविटी रेट गिरकर हुई 17.76%; पिछले 24 घंटे में मिले 12,481 नए मरीज

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर थोड़ी थमती नजर आ रही है। दिल्‍ली में कोरोना के हालात में पिछले कुछ दिनों में सुधार आया है। अच्‍छी खबर है यह है कि पिछले 15 दिनों में दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट आधी हो गई है। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट गिरकर 17.76% हो गया है जो 4 अप्रैल के बाद सबसे कम है। पिछले 24 घंटे में 12481 नए मामले सामने आए हैं। 12 अप्रैल के बाद यह एक दिन में कोरोना के नए केसों की सबसे कम संख्‍या है। पिछले 24 घंटों में 347 मरीजों की मौत हुई। दिल्‍ली में इस समय रिकवरी रेट 92.3% है जबकि एक्टिव मरीज़ 6.21% हैं। डेथ रेट- 1.48% है जबकि पॉजिटिविटी रेट 17.76% है। पिछले 24 घंटे में मरीज 13,583 ठीक हुए हैं।

दिल्ली में अब तक कुल 13.48 लाख मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा 12.44 लाख हो गया है। देश की राजधानी में अब तक 20,010 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है। राजधानी में एक्टिव मामलों की संख्‍या 83,809 है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो दिल्‍ली में इस अवधि में 70,276 टेस्‍ट हुए, इस तरह अब तक कुल 1,79,49,571 टेस्‍ट हो चुके हैं।