रहें तैयार पड़ने वाली है हाड़ कंपाने वाली ठंड, 4 डिग्री तक गिर सकता है पारा

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आने वाले दिनों में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ सकती है। मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के वैज्ञानिक आरके जेनामनी का कहना है कि दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ के चलते सोमवार से तापमान में गिरावट होगी। तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर सकता है। उनके मुताबिक सोमवार से राष्ट्रीय राजधानी में तापमान नीचे गिरने लगेगा, जिससे अचानक ठंड में वृद्धि हो जाएगी। जेनामनी के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ पंजाब, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के मैदानी इलाकों को मुख्य रूप से प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि तापमान दिसंबर के स्तर तक नहीं गिरेगा लेकिन तीन से चार डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जाएगी।

वायु गुणवत्ता होती जा रही है खराब

बता दें कि दिल्ली में वायु प्रदूषण से भी लोगों का हाल बेहाल हो गया है। वायु गुणवत्ता (AQI) धीरे-धीरे बेहद खराब होती जा रही है। इससे लोगों का स्‍वच्‍छ हवा में सांस लेना दूभर हो गया है। प्रदूषण का आलम यह है कि कई स्थानों पर विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। प्रदूषण की वजह से रविवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में धुंध छाई रही। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) के अनुसार, रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आनंद विहार में 481, IGI हवाई अड्डे के क्षेत्र में 444 में, ITO में 457, और लोधी रोड क्षेत्र में 414 दर्ज किया गया। प्रदूषण की वजह से लोगों की आंखों में जलन हो रही है। वहीं, प्रदूषण को कम करने के लिए पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है। मेयर जय प्रकाश का कहना है कि प्रदूषण को नियंत्रित करने की ज़िम्मेदारी दिल्ली सरकार की है, लेकिन वह सो रही है। वहीं, हम दूसरी ओर काम कर रहे हैं।