दिल्‍ली में हमने किया अब गोवा की बारी, केजरीवाल ने फ्री बिजली और पुराने बिल माफ करने का किया वादा

गोवा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) ने कमर कस ली है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) अपनी दो दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को गोवा पहुंचे। केजरीवाल ने बुधवार को गोवा में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करके मतदाताओं के लिए चार बड़े ऐलान किए। उन्‍होंने कहा कि अगर गोवा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो लोगों को 300 यूनिट तक फ्री बिजली मुहैया कराई जाएगी।

अरविंद केजरीवाल ने चुनावी वादा करते हुए कहा कि राज्‍य में सभी लोगों के पुराने बिजली बिल भी माफ किए जाएंगे। इसके साथ ही राज्‍य में 24 घंटे की बिजली सप्‍लाई होगी। वहीं राज्‍य के किसानों के लिए खेती करने को फ्री बिजली दी जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि दिल्‍ली में हमने यह करके दिखाया है। हम दिल्‍ली में एक्‍पेरीमेंट करके आए हैं। यह गोवा में भी काम करेगा।

बता दे, इससे पहले आम आदमी पार्टी के उच्‍च पदस्‍थ सूत्रों ने भी पहले जानकारी दी थी कि गोवा में 300 यूनिट बिजली के बाद बिजली 50 फीसदी के हिसाब से चार्ज की जाएगी।

पंजाब - उत्‍तराखंड को भी फ्री बिजली और बकाया बिल माफ का वादा

इससे पहले केजरीवाल ने पंजाब में अगले साल चुनाव से पहले वहां लोगों को रिझाने के लिए 300 यूनिट तक फ्री बिजली देने का चुनावी वादा किया था। पंजाब में बिजली कटौती बड़ी समस्‍या है। केजरीवाल ने वहां तीन बड़े वादे किए थे। इनमें पंजाब के हर घर को 300 यूनिट फ्री बिजली, घरेलू उपयोगकर्ता के बकाया बिजली बिल माफ करना, हर घर को 24 घंटे बिजली देना शामिल है।

ऐसे ही कुछ चुनावी वादे केजरीवाल ने उत्‍तराखंड में भी किए हैं। पिछले दिनों देहरादून में उन्‍होंने कहा था कि राज्‍य में 300 यूनिट बिजली फ्री होगी। किसानों के लिए बिजली मुफ्त होगी। पुराने बिल माफ होंगे। सभी को 24 घंटे बिजली मिलेगी।