दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल सरकार ने चला मास्टरस्ट्रोक - महिलाएं मेट्रो और बसों में कर सकेंगी फ्री में सफर

दिल्ली विधानसभा चुनाव से करीब 8 महीने पहले आम आदमी पार्टी सरकार महिलाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने दिल्ली में मेट्रो और बसों में महिलाओं के मुफ्त सफर का एलान किया। केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को इस काम को पूरा करने के निर्देश दे दिए हैं और एक हफ्ते में वो डिटेल रिपोर्ट देंगे कि आखिर कैसे इसे लागू किया जाएगा। बता दे, मेट्रो में हर दिन करीब 30 लाख लोग यात्रा करते हैं, जिसमें से 25 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं होती हैं। दिल्ली में मेट्रो की तुलना में लोग बस ज्यादा उपयोग करते हैं, लेकिन बस में महिला यात्रियों की संख्या 20 प्रतिशत से ज्यादा नहीं है। बस में यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या 42 लाख के करीब है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उम्मीद जताई कि अगले दो से तीन महीने में मेट्रो और बसों में महिलाओं के मुफ्त सफर के फैसले को लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसे लागू करने में जो लागत होगी उसे दिल्ली सरकार वहन करेगी।

जब केजरीवाल से पूछा गया कि क्या इसे लागू करने के लिए केंद्र सरकार से अनुमति नहीं लेनी होगी तो उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार से अनुमति की जरूरत नहीं है क्योंकि दिल्ली सरकार सब्सिडी दे रही है और इसकी लागत दिल्ली सरकार उठाएगी। ऐसे में किसी अनुमति की जरूरत नहीं है।

'फैसले से प्रदूषण में आएगी कमी'

अरविंद केजरीवाल का दावा है कि दिल्ली सरकार के इस फैसले से न सिर्फ महिलाओं की सुरक्षा बेहतर होगी बल्कि प्रदूषण में भी भारी कमी आएगी। लोग निजी वाहनों के सफर से बचेंगे।