IPL 2021 : डिविलियर्स की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत बेंगलुरु ने दिल्ली को दिया 172 रन का लक्ष्य

दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मैच खेला जा रहा हैं जिसमें बेंगलुरु ने पहली बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को 172 रन का लक्ष्य दिया हैं। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए बेंगलुरु ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 171 रन बनाए। आखिरी ओवर में नए गेंदबाज मार्कस स्टोइनिस ने 23 रन लुटा दिए। अमित मिश्रा के कोटे से एक ओवर फेंकने आए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ऑलराउंडर ने तीन छक्के खाए। ऋषभ पंत का यह दांव दिल्ली के लिए कहीं उल्टा न पड़ जाए।

डीविलियर्स ने संभाला मोर्चा

डिविलियर्स ने IPL में 40वीं फिफ्टी लगाई। इस मामले में उन्होंने विराट और रोहित की बराबरी की। डिविलियर्स के IPL में 5 हजार रन भी पूरे हो चुके हैं। वे ऐसा करने वाले छठे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले विराट कोहली, सुरेश रैना, शिखर धवन, डेविड वॉर्नर ऐसा कर चुके हैं। डिविलियर्स ने सबसे कम बॉल (3288) पर 5 हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले यह रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर (3554) के नाम था। डीविलियर्स ने 42 गेंद में तूफानी 75 रन ठोक दिए।

बेंगलुरु के 2 विकेट लगातार दो बॉल पर गिरे

बेंगलुरु के 2 विकेट लगातार 2 बॉल पर गिरे। कप्तान विराट कोहली के रूप में RCB को पहला झटका लगा। वे 11 बॉल पर 12 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें आवेश खान ने चौथे ओवर की आखिरी बॉल पर बोल्ड किया। इसके बाद 5वें ओवर की पहली बॉल पर इशांत शर्मा ने देवदत्त पडिक्कल को क्लीन बोल्ड किया। वे 14 बॉल पर 17 रन बनाकर आउट हुए।

अमित मिश्रा ने मैक्सवेल को 5वीं बार आउट किया

ग्लेन मैक्सवेल 20 बॉल पर 25 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अमित मिश्रा ने 6 मैच में 5वीं बार आउट किया। उन्होंने मैक्सवेल को स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया। वहीं, रजत पाटीदार 22 बॉल पर 31 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अक्षर पटेल ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया। रजत ने डिविलियर्स के साथ चौथे विकेट के लिए 54 रन की पार्टनरशिप की।