कुमार विश्वास ने कहा 'मैं भाजपा को जीत के लिए बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे दिल्ली के लोगों के लिए काम करेंगे... मुझे ऐसे व्यक्ति से कोई सहानुभूति नहीं है जिसने AAP पार्टी कार्यकर्ताओं के सपनों को कुचल दिया। दिल्ली अब उससे मुक्त हो चुकी है... उसने उन सपनों का इस्तेमाल अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं के लिए किया। आज न्याय हुआ है। जब हमें जंगपुरा से मनीष सिसोदिया के हारने की खबर मिली - मेरी पत्नी जो गैर-राजनीतिक हैं, रो पड़ीं...'
अरविंद केजरीवाल को मिली हार
नई दिल्ली विधानसभा सीट पर AAP के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हार गए हैं। बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा को यहां से जीत मिली है।
हार के बाद क्या बोले मनीष सिसोदिया?
जंगपुरा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया को हार मिली है। इस सीट पर बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह ने 1844 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है। जंगपुरा विधानसभा सीट से हार के बाद आम आदमी पार्टी उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा, हम सब कार्यकर्ताओं ने मेहनत से चुनाव लड़ा। जंगपुरा के लोगों ने भी बहुत प्यार दिया, लेकिन हम 600 वोटों से पीछे रहे गए। मैं बीजेपी कैंडिडेट को बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वो जनता की सेवा करेंगे। हमसे कहां चूक हुई, इसका विश्लेषण किया जाएगा।
दिल्ली का राजनीतिक इतिहास
आम आदमी पार्टी ने 2013, 2015 और 2020 में सरकार बनाई, और अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बने। सितंबर 2024 से आतिशी सीएम पद संभाल रही हैं। इससे पहले 1998, 2003 और 2008 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी और शीला दीक्षित मुख्यमंत्री बनी थीं।