Delhi News: मर गई इंसानियत! कोरोना कहर के बीच एंबुलेंस वालों की कालाबाजारी, 4KM के लिए चार्ज किए 10,000 रुपये

दिल्ली में 4 किलोमीटर के लिए एंबुलेंस द्वारा 10,000 रुपये वसूलने का मामला सामने आया है। आईपीएस अधिकारी अरुण बोथरा ने एंबुलेंस की एक रसीद शेयर करते हुए लिखा, 'दिल्‍ली में 4 किलोमीटर के लिए एंबुलेंस ने 10,000 रुपये चार्ज किए। दुनिया आज न सिर्फ हमें बल्कि हमारी तबाही और नैतिक मूल्‍य भी देख रही है।'

बता दें कि आईपीएस अधिकारी अरुण बोथरा ने जो रसीद शेयर की है वह डीके एंबुलेंस सर्विस की है, जिसमें 4 किलोमीटर के लिए 10,000 रुपये वसूले गए हैं। यह उन्‍होंने 28 अप्रैल को शेयर की थी। यही नहीं, इस दौरान बोथरा के ट्वीट का रीट्वीट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि दिल्‍ली में जमकर लूटमार चल रही है और मेरे पड़ोसी के शव को 5 किलोमीटर दूर श्‍मशान घाट ले जाने के लिए 22,000 रुपये मांगे थे। यही नहीं, एक अन्‍य यूजर ने लिखा कि मेरी सास को अस्‍पताल पहुंचाने के लिए एक एंबुलेंस वाले ने 10 किलोमीटर के लिए 30,000 रुपये लिए थे।

लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए और बढाया लॉकडाउन

दिल्ली में लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ट्विटर पर बताया कि दिल्ली में लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया गया है। अब दिल्ली में 10 मई सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा। दिल्ली में शनिवार को 25 हजार 219 नए केस सामने आए थे और इस दौरान 412 मरीजों की मौत हुई थी। दिल्ली में कोरोना से मौत का यह आंकड़ा अब तक का सबसे बड़ा है। अब देश की राजधानी में एक्टिव मरीजों की संख्या 96 हजार 747 हो गई है। इनमें से 50 हजार 554 संक्रमित लोग होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं, जबकि बीते 24 घंटों में दिल्ली में कुल 79 हजार 780 सैंपल की कोरोना जांच की गई है, वहीं मृत्यु दर 1.41 % तक पहुंच गई है। राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में 27 हजार 421 मरीजों ने कोरोना को पटखनी दी है।

देश की राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या 96 हजार 747 हो गई है। इनमें से 50, 554 लोग होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं। अगर पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो वह अब भी 30-35% के बीच रह रही है, जो चिंता बढ़ा रही है। यही नहीं, दिल्ली सरकार ने शनिवार को भी कोविड 19 खिलाफ लड़ाई में दिल्ली की मदद करने के लिए पोर्टल की शुरुआत की। इस पोर्टल के जरिए भारत और विदेश में रहने वाले के लोग कोविड-19 के खिलाफ इस मुश्किल लड़ाई में मदद कर सकेंगे।

दिल्ली सरकार इसके माध्यम से मिलने वाले तत्काल सहयोग से दिल्ली में ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर, डी-टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर समेत अन्य चिकित्सा उपकरणों की किल्लत को खत्म करना चाह रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश में आपदाओं से निपटने में सरकारों की मदद करने में भारतीय और प्रवासी नागरिक हमेशा सबसे आगे रहे हैं। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि जितना हो सके, उतना सहयोग करें।

दिल्ली के स्वास्‍थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के पिता की कोरोना से मौत

दिल्ली के स्वास्‍थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के पिता की कोरोना से मौत हो गई है। इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट के जरिए दी। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया कि दिल्ली के लोगों के लिए रात दिन बिना थके काम करने वाले स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने अपने पिता को कोविड के चलते खो दिया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और शोक संतप्त परिवार को दुख सहन करने की क्षमता प्रदान करे।

सत्येंद्र जैन के पिता के निधन पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी शोक जताया है। उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा, 'मेरे दोस्त और सहकर्मी सत्येंद्र जैन के पिता का निधन हो गया है। इस मुश्किल समय में हम सबके लिए यह बहुत दुखद खबर है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। ओम शांति।'