आज से दिल्ली एयरपोर्ट पर आपका चेहरा ही होगा आपकी ID, पूरी जानकारी

दिल्ली (Delhi) के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) के टर्मिलन 3 (Terminal 3) पर 6 सितंबर से Facial Recognition का ट्रायल शुरू होने वाला है । दरहसल, डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देते हुए सरकार अब हवाई यात्रा को भी पेपरलैस करने जा रही है। यानी अब हवाई यात्रा के दौरान यात्री को पहचान के लिए अपने साथ आईडी कार्ड ले जाने की जरूरत नहीं होगी। यात्री का चेहरा ही उसका आईडी कार्ड होगा। सभी गेट्स पर खास कैमरे लगाए गए हैं जो पैसेंजर के चेहरे की डिटेल्स कैपचर करेंगे। तीन महीने के ट्रायल के बाद यह फैसला किया जाएगा कि इसे जारी रखना है या नहीं। यह तकनीक सरकार की डिजी यात्रा (DIGI YATRA) स्कीम का हिस्सा है ।

क्या है DIGI YATRA स्कीम

इस स्कीम के चलते आधार, पासपोर्ट या किसी और पहचान पत्र के साथ अपने फेशियल रिकॉग्निशन को एक बार डेटाबेस में डालना होगा। मतलब साफ है कि आपका चेहरा ही आपकी ID का काम करेगा। बेंगलुरू, मुंबई और हैदराबाद एयरपोर्ट पर DIGI YATRA योजना पर पहले से काम चल रहा है। दिल्ली में 3 महीने तक ट्रायल चलेगा। अमेरिका , यूरोप के कई हवाई अड्डों पर भी यह काम कर रहा है।

पैसेंजर को होगा फायदा


- एयरपोर्ट पर एंट्री और बोर्डिंग वाली प्रक्रिया में कम समय लगेगा

- पैसेंजर लंबी लाइन से बच पाएंगे

- आपके चेहरे को स्कैन करके आपकी पहचान हो जाएगी

- एयरपोर्ट पर दाखिल होने से लेकर बोर्डिंग तक किसी पेपर या बोर्डिंग पास की जरूरत नहीं होगी