दिल्ली: मार्च और अप्रैल में हो सकते है 10th & 12th Pre-Board Exam

राजधानी दिल्ली में 18 जनवरी से 10वीं और 12वीं कक्षाओं के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल जाने की छूट दे दी गयी है। इसके साथ ही, सरकार द्वारा इन दोनो ही कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा से पहले प्री-बोर्ड परीक्षाओं को मार्च और अप्रैल माह के दौरान आयोजित किये जाने का प्रस्ताव रखा गया है। इसके अनुसार कक्षा 12 के लिए प्री-बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 20 मार्च से 15 अप्रैल तक और 10वीं के लिए प्री-बोर्ड 1 से 15 अप्रैल 2021 तक आयोजित किये जा सकते हैं। राजधानी के स्कूलों को सोमवार से खोले जाने के बाद इन स्टूडेंट्स को अपनी बोर्ड परीक्षाओं के साथ-साथ प्री-बोर्ड की तैयारियों में टीचर्स की बेहतर मदद मिल सकेगी

समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक, शालीमार बाग स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल अलका कपूर के अनुसार ने इस सम्बन्ध में कहा कि स्टूडेंट्स को बुलाने की छूट दिये जाने के निर्णय से उनकी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों में मदद मिलेगी। स्कूलों द्वारा कई इंतजाम किये गये हैं ताकि स्टूडेंट्स को संक्रमण से बचा कर रखा जाए। इन स्टूडेंट्स के पास संक्रमण से बचने का सबसे अच्छा विकल्प है अपने पैरेंट्स या गार्जियन के साथ निजी वाहनों से स्कूल आने-जाने की व्यवस्था हो।

हालांकि, कई पैरेंट्स द्वारा स्कूलों को खोले जाने का विरोध किये जाने की भी खबरे आ रही हैं। लेकिन विभिन्न स्कूलों द्वारा राज्य सरकार के फैसले का स्वागत किया जा रहा है। स्कूलों का मानना है कि इससे स्टूडेंट्स की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों में मदद मिलेगी और उनका एग्जाम स्ट्रेस कम होगा।