जयपुर : दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन के बाहर की गई बम की मौक ड्रिल, देखने को मिली भारी कमियां

दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन की पार्किंग में शनिवार सुबह 9:24 बजे एक कचरे के डिब्बे में बम मिलने की सूचना पर अफरा-तफरी मच गई। एक घंटे की मशक्कत के बाद पता चला की यह डीसीपी ईस्ट ने सभी टीमों का रेस्पॉन्स टाइम जांच ने के लिए एक मॉकड्रिल कराई थी। क्यूआरटी, ईआरटी, आरपीएफ, जीआरपी, एटीएस, स्थानीय थाना पुलिस, सिविल डिफेंस, लाइन से पुलिस का जाब्ता सहित अन्य टीमें मौके पर पहुंच गई। सभी ने चारों ओर से घेराबंदी कर दी। शनिवार को हुई बम की मौक ड्रिल में भारी कमियां देखने को मिली। भारी पुलिस जाब्ते के सुरक्षा घेरे को तोड़कर बाइक सवार व एक कारचालक मौके तक वाहन को खड़ा करने पहुंच गए। बाद में उनके वाहन मौके पर ही खड़ा करवा दिए गए, जबकि एक ओर बीडीएस टीम बम को डिफ्यूज करने में लगी हुई थी।

दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन के बाहर सूचना थी कि पार्किंग में कचरे के डिब्बे में एक बमनुमा टिफिन हैं, इसमें से लाल व काले दो तार बाहर की ओर निकले दिखाई दे रहे हैं। पुलिस मुख्यालय की एंटी सपोर्टेड चेक (एएससी) ने तस्दीक के बाद बम स्क्वॉड टीम (बीडीएस) सूचना दी। बीडीएस ने टिफिन खोल कर जांच की तो पता चला कि उसमें एक कम्प्यूटर का पार्ट निकलने पर बम नहीं होने की जानकारी दी गई। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

एएससी की ओर से बम की तस्दीक होने के बावजूद भी मौके पर काफी लोगों का आना-जाना बना रहा। गनीमत रही कि यह केवल एक मॉकड्रिल थी। असली बम की सूचना में यह चूक हादसे को न्यौता दे सकती थी। डीसीपी ने बताया कि यह केवल टीमों के रेस्पॉन्स टाइम को चेक करने के लिए एक जांच थी।