जयपुर : 10 लाख में बेचा गया पटवारी परीक्षा का नकली पेपर, 4 लाख रुपए एडवांस, आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान में 23 और 24 अक्टूबर को पटवारी भर्ती परीक्षा आयोजन कराई गई थी जिसमें नकल गिरोह के सक्रिय होने का खतरा बना हुआ था। इस बीच राजधानी जयपुर से एक शातिर पुलिस के हथ्ते चढ़ा हैं जो पटवारी परीक्षा का नकली पेपर 10-10 लाख रुपए में बेच रहा था। पेपर बेचने वाला डिफेंस एकेडमी का संचालक है। छात्रों से 4 लाख रुपए एडवांस भी ले लिए थे। परीक्षा में पेपर में से एक भी प्रश्न नहीं आया था। उसने छात्रों को झांसा देकर नकली पेपर दे दिया। जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि पटवारी भर्ती में पेपर बेचने वाले प्रवीण गुर्जर (25) पुत्र सरदारमल निवासी चंदवाजी को गिरफ्तार किया है।

चंदवाजी थानाधिकारी जितेंद्र गंगवानी ने बताया कि 23 अक्टूबर को विराटनगर के रूपेश गुर्जर ने मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने जांच की तो पता लगा कि पराक्रम डिफेंस एकेडमी के संचालक प्रवीण गुर्जर ने पटवारी पेपर देने के नाम पर 10-10 लाख रुपए में सौदा किया था। उसने पटवारी परीक्षा से पहले ही पेपर देने का झांसा दिया था। प्रवीण गुर्जर ने छात्रों से 4-4 लाख रुपए ले लिए। साथ ही, छात्रों से 6 लाख रुपए के चेक ले लिए। उसने छात्रों के दस्तावेज भी लेकर अपने पास ही ले लिए। उन्हें परीक्षा से पहले नकली पेपर दे दिए।