उत्तरप्रदेश : वैक्सीनेशन के बाद वृद्धा की मौत से मचा हडकंप, शव का पोस्टमार्टम कराने से किया इंकार

उत्तरप्रदेश के घाटमपुर में पतारा ब्लॉक क्षेत्र के गांव तेजकमलपुर गांव में तब हडकंप मचा गया जब वैक्सीनेशन के बाद वृद्धा की मौत हो गई। वृद्धा वैक्सीन लगवाकर घर पहुंची थी और संदिग्ध मौत हो गई। वैक्सीनेशन कर रही स्वास्थ्य कर्मियों की टीम मौके से भाग निकली। सूचना पर चौकी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे चिकित्साधीक्षक नीरज सचान ने वृद्घा के शव की प्राथमिक जांच पड़ताल की। उन्होने बताया कि शव को देखकर हार्ट अटैक से मौत की जानकारी हो रही है। वृद्घा का शरीरिक रूप से बहुत कमजोर थीं। खून की कमी के चलते उनके शरीर का रंग पीला दिखाई पड़ रहा था। अगर वैक्सीन का रिएक्शन होता तो शरीब नाखून, होंठ आदि नीले पड़ जाते। जबकि ऐसा नहीं था। शरीर में हार्ट अटैक से मौत के लक्षण दिखाई दे रहे थे। वृद्घा के पुत्र ने पुलिस को लिखकर देते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है।

सोमवार को सीएचसी पतारा से स्वास्थ्य कर्मियों की टीम गांव के सरकारी स्कूल में मेगा कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया था। दोपहर करीब 12 बजे गांव निवासी चंदावती 67 अपनी बड़ी बहू राजकुमारी के साथ वैक्सीनेशन कराने पहुंची थी। राजकुमारी ने बताया कि कतार में लगने के बाद करीब 10 मिनट बाद पहले उनका वैक्सीनेश हुआ। इसके बाद सास चंदावती को वैक्सीन की पहली डोज दी गई। आरोप है कि घर पहुंचते ही सास चक्कर खाकर बरामदे में गिर गई। परिवार के अन्य लोगों के साथ पहुंचकर देखा तो उनकी मौत हो चुकी थी।

परिजनों की चीखपुकार सुनकर आसपड़ोस के लोग मौके पर इकट्टा हो गया। वैक्सीनेशन के बाद घर लौटी वृद्घा की मौत की जानकारी पर कैंप में मौजूद ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। कैम्प में मौजूद स्वास्थ्यकर्मी मौके से भाग निकले।