कन्नौज : पुलिस ने लगाई ऐसी फटकार कि महंत को आ गया हार्ट अटैक, मंदिर के बाहर ग्रामीणों का प्रदर्शन

उत्तरप्रदेश के कन्नौज में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां जिले के छिबरामऊ में माधौनगर स्थित आनंदी देवी मंदिर के महंत को पुलिस की लगाई फटकार ने इतना आहत किया कि उन्हें हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई। शनिवार सुबह जानकारी पर परिजनों के साथ ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इन्होंने मंदिर के बाहर विशुनगढ़ थानाध्यक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जानकारी पर एसडीएम देवेश कुमार गुप्त और सीओ शिव कुमार थापा मौके पर पहुंच गए। इन्होंने ग्रामीणों को समझाया। अधिकारियों के समझाने के बाद ग्रामीण मान गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

इलाके के माधौनगर में आनंदी देवी का मंदिर लगभग 500 साल पुराना है। यहां शुक्रवार देर शाम गणेश महोत्सव पर आयोजन हो रहा था। प्रेमपुर चौकी इंचार्ज को मुख्य अतिथि बनाया गया था। लोगों ने बताया कि मंदिर में आरती के बाद भोग-प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चल रहा था। तभी विशुनगढ़ थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश पहुंच गए। भक्तों के प्रसाद देने पर भड़क गए। उन्होंने कार्यक्रम की अनुमति दिखाने के लिए कहा।

आरोप है कि मंदिर के महंत राकेश कुमार सैनी से अभद्रता कर दी। उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की चेतावनी भी दी। इसके चलते रात में महंत की हार्टअटैक से मौत हो गई। परिजनों और ग्रामीणों ने विशुनगढ़ थानाध्यक्ष पर महंत से अभद्रता का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया। वह उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग पर अड़ गए। एसडीएम और सीओ ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।