नागौर : वैक्सीन लगवाने के 2 घंटे बाद ही हुई अधेड़ की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आएगी सच्चाई

कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए कोरोना वैक्सीन अभियान को तेजी से चलाया जा रहा हैं और लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा हैं। लेकिन कई बार ऐसे मामले सामने आ जाते हैं जी लोगों के मन में संकोच की स्थिति पैदा कर देते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला नागौर उपखण्ड क्षेत्र के गांव बालिया में जहां एक अधेड़ की वैक्सीन लगवाने के 2 घंटे बाद ही मौत हो गई। वैक्सीन लगाने के कुछ घंटों बाद घबराहट होने पर राजकीय बांगड़ चिकित्सालय डीडवाना लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने मांग रखी कि पोस्टमार्टम करवाया जाए। परिजनों की मांग पर पीएमओ डॉ. महेश वर्मा ने डॉ. धन्नाराम को पोस्टमार्टम करने का निर्देश दिया। बीसीएमओ डॉ. अमित बलारा ने कहा कि प्रथम दृष्ट्या मामला हृदयगति से रुक जाने का है मगर परिजनों की संतुष्टि के लिए पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

गांव बालिया के रामप्रसाद पुत्र गोपीराम मेघवाल उम्र 55 वर्ष सोमवार को गांव के उप स्वास्थ्य केन्द्र पर वैक्सीन लगाने के लिए पहुंचे। रामप्रसाद का 82वां नम्बर था। दोपहर 12:35 पर वैक्सीन लगाई गई और एएनएम मीना चौधरी के अनुसार करीब आधे घंटे तक रामप्रसाद ने उप स्वास्थ्य केन्द्र में ही वेटिंग कक्ष में आराम किया।

रामप्रसाद घर पहुंच गए और कुछ देर आराम भी किया मगर उसे घबराहट होने लगी और परिजनों से कहा कि मुझे चिकित्सक के पास ले चलो। राजकीय बांगड़ चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉ। सोहन शर्मा द्वारा दोपहर करीब 2:36 बजे जांच की गई तो मृत पाया गया। जानकारी मिलते ही परिजन व नजदीकी रिश्तेदार बांगड़ अस्पताल पहुंच गए।