भीलवाड़ा : हादसों का कारण बन रहा यह घातक माेड़, ले चुका हैं कई लोगों की जान

राष्ट्रीय राजमार्ग 148-डी भीम-उनियारा पर जहाजपुर से शक्करगढ़ की तरफ आते समय एक घातक मोड़ आता हैं जो कि हादसों का कारण बनता जा रहा हैं। आए दिन इस विकट मोड़ की वजह से दुर्घटनाएं होती जा रही हैं जो कई लोगों की जान का दुष्मन बनता जा रहा हैं। लाेगाें का कहना है कि एनएचएआई ऊंची सुरक्षा दीवार बनवा दे या दाेनाें तरफ चेतावनी का ही काेई संकेतक लगवा दे ताे हादसे काफी हद तक कम हाेंगे।

नागदी बांध सगस बाबा मंदिर के पास मोड़ इतना खतरनाक है कि तीन साल में कई जानें यहां जा चुकी हैं। छाेटी दुर्घटनाएं ताे अक्सर हाेती रहती हैं। पिछले दिनों ही कोटा से आती कार विकट मोड़ पर अनियंत्रित होकर 30 फीट ऊंचाई से बांध में गिर गई थी। इसके कुछ दिन बाद बाइक सवार को बचाते हुए अनियंत्रित ट्रेलर पलट चुका है। दरअसल, पहाड़ी की ओट के कारण पता ही नहीं चल पाता है कि माेड़ कितनी लंबाई तक है? या फिर निर्माण के समय ही पहाड़ी की थाेड़ी और कटिंग हाेकर इसे सीधा भी बनाया जा सकता था।

प्राेजेक्ट डायरेक्टर मनोज शर्मा ने कहा मैं यहां पर नया हूं। मुझे पुराने प्रोजेक्ट के बारे में पूरी तकनीकी जानकारी नहीं है। प्रयास करेंगे कि वहां जनसुरक्षा की दृष्टि से चेतावनी बोर्ड एवं गति नियंत्रण के कुछ उपाय करवा दें।