कानपुर : झाड़ियों में मिला शराब ठेके के सेल्समैन का शव, जताई जा रही हत्या की आशंका

उत्तरप्रदेश में बढ़ता अपराध पुलिस प्रशासन की व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े करता हैं। आए दिन वारदातें सामने आती रहती हैं। ऐसी ही एक मामला सामने आया कानपुर देहात में बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के बरंडा गांव से जहां काम पर गए शराब ठेके के सेल्समैन का शव झाड़ियों में मिला हैं। सेल्समैन काम करने शराब ठेके पर गया था लेकिन घर नहीं लौटा। सोमवार सुबह प्रमोद कटियार (40) पुत्र रामप्रकाश कटियार का शव कानपुर कन्नौज सीमा पर सिंघौली गांव के पास झाड़ियों में पड़ा मिला। चेहरे पर चोट के निशान व पास में बाइक पड़ी देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई।

प्रमोद कुमार कटियार खेती-बाड़ी के साथ सुरसी गांव स्थित शराब ठेके में सेल्समैन का कार्य करते थे। सोमवार को रोज की तरह ठेके पर गए थे। रात 8:30 बजे पुत्री पूजा से फोन पर उन्होंने घर वापस आने की जानकारी दी थी लेकिन देर रात तक वह नहीं लौटे। इसपर खोजबीन शुरू की तो मंगलवार सुबह मकनपुर मार्ग पर झाड़ियों में उनका शव पड़ा मिला। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।