उत्तरप्रदेश : जंगल में मिली खून से लथपथ बुजुर्ग की लाश, पुलिस ने बताया जानवर का हमला जबकि परिजनों ने हत्या

उत्तरप्रदेश के बिजनौर के नहटौर क्षेत्र के जरीफपुर इलाके में तब सनसनी मच गई जब एक बुजुर्ग की लाश जंगल में खून से लथपथ मिली। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस इसे किसी जानवर का हमला बता रही हैं जबकि परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। जांच के बाद ही मौत का असली कारण सामने आएगा। डॉग स्कवॉयड और फील्ड यूनिट टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।

बताया गया कि बलराम (70 वर्ष) पुत्र गेंदा निवासी ग्राम जरीफपुर, चतर थाना नहटौर, जनपद बिजनौर गांव में ही तालाब पर मछलियों की रखवाली करता था। आज यानी शुक्रवार सुबह बलराम का शव तालाब किनारे अपनी झोपड़ी के सामने लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। बुजुर्ग के शरीर पर दांत से काटने के निशान मिले और बांया कान कटा हुआ है। वहीं पूरा शरीर खून से लथपथ हुआ है। पुलिस का मानना है कि ऐसा लगता है, जैसे रात में किसी जंगली जानवर द्वारा हमला किया गया हो। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी धामपुर ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की।