जयपुर के कानोता बांध में मिला नवजात बच्चे का शव

जयपुर। जयपुर के कानोता बांध में नवजात बच्चे का शव मिला है। नवजात के शव को प्लास्टिक की थैली में बांधकर पानी में फेंका गया था। 2 दिन से पानी में पड़े रहने के कारण लाश फूल गई और पानी की सतह पर आ गई। जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने कानोता बांध से शव को बाहर निकाला।

हेड कॉन्स्टेबल त्रिलोक सिंह ने मीडिया को बताया कि सुबह करीब 7:30 बजे मित्तल कॉलेज के पास कानोता बांध में नवजात का शव पड़ा दिखाई दिया। पानी में बच्चे की लाश पड़ी होने पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो बांध के किनारे पानी की सतह पर नवजात का शव प्लास्टिक की थैली में बंधा मिला। पुलिस ने नवजात के शव को बाहर निकाला और जांच-पड़ताल के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए शव को SMS हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया।

प्लास्टिक की थैली में बंधा मिला शव

त्रिलोक सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि नवजात शिशु का जन्म करीब 2-3 दिन पहले हुआ था। जन्म के बाद ही प्लास्टिक की बड़ी थैली में नवजात को बांधकर कानोता बांध में फेंक दिया। देखने पर प्रतीत होता है कि लाश करीब 2 दिन पुरानी है। दो दिन से पानी में पड़े रहने के कारण लाश फूल गई और पानी की सतह पर आ गई। बच्चे का जन्म किसी हॉस्पिटल में हुआ है, जिसकी पुलिस जानकारी जुटा रही है। वहीं मौत के कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद चल सकेगा। पुलिस ने अज्ञात परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।