भीलवाड़ा : पेट्रोलिंग गाड़ी की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, परिजनों ने टाेल प्लाजा पर किया प्रदर्शन

भीलवाड़ा के पुर थाना क्षेत्र में हादसा देखने को मिला जिसमें टोल प्लाजा की हाईवे पेट्रोलिंग गाड़ी की चपेट में आने से बाइक सवार पति-पत्नी घायल हाे गए। गंभीर घायल पति ने शनिवार काे उदयपुर अस्पताल में इलाज के दाैरान माैत हाे गई। इससे परिजनों में गहरा आक्रोश था जिसको लेकर परिजनाें ने शव काे मुजरास टाेल प्लाजा पर रखकर मुआवजे की मांग काे लेकर विराेध-प्रदर्शन किया। पुलिस अधिकारियाें की समझाइश के बाद रात काे मामला शांत हाे गया। पुलिस अधिकारियाें की माैजूदगी में वार्ता की गई। रात करीब 9 बजे मुख्यमंत्री सहायता काेष से निर्धारित आर्थिक सहायता दिलाने के साथ ही टाेल प्रबंधन से सहायता के आश्वासन पर मामला शांत हुआ। शव काे पाेस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां रविवार सुबह पाेस्टमार्टम हुआ।

कारोई पुलिस के अनुसार हमीरगढ़ थाना क्षेत्र के गुवारड़ी निवासी नंदलाल उर्फ नंदा (55) पुत्र लालू बैरवा और उसकी पत्नी हरकूदेवी बाइक पर जा रहे थे। इस बीच पुर बाइपास स्थित कब्रिस्तान के पास बाइक सवार दंपति को टोल प्लाजा के हाईवे पेट्रोलिंग वाहन ने चपेट में ले लिया। हादसे में नंदा और उसकी पत्नी हरकू गंभीर रूप से घायल हो गए। दाेनाें को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां से नंदा काे ज्यादा हालत खराब होने पर उदयपुर रैफर कर दिया गया। वहां शनिवार काे नंदा ने इलाज के दाैरान दम ताेड़ दिया। इधर, शनिवार शाम काे नंदा का शव उसके परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण उदयपुर-भीलवाड़ा हाईवे स्थित मुजरास टोल प्लाजा लेकर पहुंच गए। वहां उन्होंने प्रदर्शन कर मृतक आश्रितों को मुआवजा दिलाने की मांग की। टाेल प्लाजा पर बड़ी संख्या में लाेगाें के पहुंचने पर टाेल प्लाजा के स्टाफ और वाहन चालकों में अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हाे गई। सूचना पर पुर थाना प्रभारी मुकेश कुमार वर्मा, कारोई थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और समझाइश का प्रयास किया। ग्रामीण मुआवजा मिलने के बाद ही शव काे वहां से हटाने की मांग पर अड़े रहे।