उत्तरप्रदेश : सड़क किनारे पड़ा मिला अधेड़ का शव, परिवार ने जताई हत्या की आशंका

उत्तरप्रदेश के बस्ती जिले के भानपुर-रुधौली मार्ग पर तब सनसनी मच गई जब मंगलवार सुबह एक अधेड़ का शव खैरा गांव के पास पड़ा मिला। बताया जा रहा हैं की मृतक एक शादी समारोह में हिस्सा लेकर रात को घर के लिए निकले थे। उनकी बाइक भी सड़क पर पड़ी गिट्टी के सहारे खड़ी मिली। सिर के पिछले हिस्से में गहरी चोट के आधार पर परिवार ने हत्या की आशंका जताई है। सीओ रुधौली धंनजय सिंह कुशवाहा ने भी घटना स्थल का मुआयना किया। सीओ रुधौली ने बताया कि मृतक बलिराम के सिर के पिछले हिस्से में गहरी चोट के निशान मिले हैं। शव को पोस्टर्माटम कराने के लिए भेजा गया है। मौत कारण स्पष्ट होने पर तहरीर के आधार विधिक कार्रवाई की जाएगी। घटना के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार परिवार के लोगों ने बताया बलिराम सोमवार की रात असुरैना स्थित अपनी ससुराल में साले शिवनरायन निषाद की बेटी की शादी में शामिल होने गए थे। वहां से देर रात घर के लिए। मंगलवार सुबह उनका शव खैरा गांव के पास पड़ा मिला। काफी प्रयास के बाद उनकी पहचान करौता उर्फ करनपुर निवासी बलिराम निषाद के रूप में हुई। मौके पर पहुंचे परिवार ने बताया कि बलिराम पांच भाइयों पतिराम, श्रीराम, साधुशरण और विश्राम में सबसे बड़े थे। श्रीराम की पहले ही मौत हो चुकी है। उनकी पत्नी सरोजा के साथ शादीशुदा बेटी रेनू ही है। उनकी किसी से कोई अदावत नहीं थी। वह घर पर रहकर खेतीबाड़ी करते थे। उनके भाई पतिराम ने सोनहा थाने के प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्रा को तहरीर देकर शव का पोस्टमार्टम कराने की अपील की है।